अर्थजगतः डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे गिरा 87.23 पर पहुंचा और पांच दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा
देश के आठ प्रमुख शहरों में उच्च लागत के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घरों की कीमतों में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अमेरिका द्वारा पारस्परिक टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारत सरकार की ओर से एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे गिरकर 87.23 पर बंद हुआ
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 51 पैसे लुढ़ककर 87.23 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आज बाजार में रुपया 86.83 पर कमजोर खुला और दिन भर गिरावट जारी रहने के बाद कारोबार के अंत में 87.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 51 पैसे की गिरावट है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की सतत निकासी ने भी रुपये की गिरावट में योगदान दिया। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी व्यापार शुल्कों के बारे में अनिश्चितता और आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के बीच रुपये में तेज गिरावट दर्ज हुई। वायदा अनुबंध की समाप्ति के कारण शॉर्ट पोजिशन को कवर करने से भी रुपये पर दबाव पड़ा।’’
पांच दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी में मामूली गिरावट
शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और सेंसेक्स 147 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,602.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.67 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में हालांकि छठे दिन गिरावट जारी रही और यह मामूली 5.80 अंक यानी 0.03 प्रतिशत फिसलकर 22,547.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में औषधि, धातु और आईटी शेयरो में बिकवाली से निफ्टी नुकसान में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, जोमैटो, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, पावरग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स शामिल हैं। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,542.45 अंक यानी दो प्रतिशत नीचे आया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 6,286.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,185.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
देश के 8 शहरों में घरों की कीमत में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि
देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग और कच्चे माल की उच्च लागत के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घरों की कीमतों में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स और डेटा विश्लेषक कंपनी लियासेस फोरास की मंगलवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अक्टूबर-दिसंबर, 2024 में आवास कीमतें सालाना आधार पर सबसे अधिक 31 प्रतिशत बढ़ीं।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ दिलचस्प बात यह है कि 2021 से शुरू होकर लगातार 16वीं तिमाही में औसत आवास कीमतें बढ़ रही हैं।’’ सभी आठ प्रमुख शहरों में कीमतों में बढ़ोतरी स्पष्ट दिखी।क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा, ‘‘ आवास की कीमतों में निरंतर वृद्धि मकान खरीदने वालों के बीच मजबूत आत्मविश्वास को रेखांकित करती है...हालांकि, बदलती प्राथमिकताएं तथा जीवनशैली में सुधार प्रमुख प्रेरक बने हुए हैं, लेकिन निर्माण व भूमि अधिग्रहण में लागत दबाव भी मूल्य निर्धारण प्रवृत्तियों पर दबाव बना रहे हैं।’’
सरकारी कमेटी अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ की करेगी समीक्षा
अमेरिका द्वारा ट्रेडिंग पार्टनर देशों पर 2 अप्रैल से प्रस्तावित पारस्परिक टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारत सरकार की ओर से एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसे अमेरिका से आयात पर टैरिफ राहत की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के तहत बनाई गई यह समिति 15 मार्च तक अपनी रिपोर्ट जमा कर सकती है। रिपोर्ट वाणिज्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को जमा की जाएगी। इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार उन टैरिफ की समीक्षा कर रही है जो वर्तमान में 15-20 प्रतिशत, 50-70 प्रतिशत और 70-80 प्रतिशत के बीच हैं। समिति संभावित टैरिफ कटौती के दायरे का आकलन कर रही है और उचित कार्रवाई के लिए समिति को सिफारिश करने का काम सौंपा गया है।
रिपोर्टों के अनुसार, एक बार सिफारिशें प्रस्तुत होने के बाद टैरिफ कटौती पर अंतिम निर्णय को लागू करने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जांच की जाएगी। भारत पहले से ही इस धारणा को संबोधित करने में "अत्यंत संवेदनशील" रहा है कि वह विदेशी वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगाता है। अमेरिका के प्रस्तावित टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया निर्धारित करने में समीक्षा पैनल का काम महत्वपूर्ण होगा।
केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत ने बोरबॉन व्हिस्की पर टैरिफ को 150 प्रतिशत से घटाकर 100 प्रतिशत कर दिया और फिश हाइड्रोलाइजेट, स्क्रैप सामग्री, उपग्रह उपकरण, ईथरनेट स्विच और हाई-एंड मोटरसाइकिल जैसे आयात पर शुल्क कम कर दिया था। घरेलू ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी यूएस के पारस्परिक टैरिफ का कोई असर नहीं होने वाला है, क्योंकि ज्यादातर भारतीय कंपनियां घरेलू बाजार में ही अपने उत्पाद बेचती हैं। क्रिसिल इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्टील सेक्टर पर अमेरिकी टैरिफ का असर पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में देश के कुल तैयार स्टील निर्यात का केवल 2 प्रतिशत अमेरिका को किया गया था।
सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी एक लाख रुपये किलो के स्तर से फिसली
रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ एक लाख रुपये के स्तर से नीचे 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘औद्योगिक धातुओं में कमजोरी और डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण चांदी में गिरावट आई। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क की आशंका और औद्योगिक धातुओं पर दबाव के कारण वैश्विक शेयर बाजार भी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उलटफेर से निचले स्तर पर चांदी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia