अर्थजगतः रुपया 84.94 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा और शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
भारत से रत्न और आभूषण निर्यात नवंबर में 12.94 प्रतिशत घटकर 198.62 करोड़ डॉलर (16,763.13 करोड़ रुपये) रह गया। बिहार में सरकार गुरुवार से दूसरा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ का आयोजन करने जा रही है।

रुपया 84.94 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बुधवार को तीन पैसे टूटकर 84.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों तथा विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और घरेलू बाजारों में सुस्त रुख ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.92 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 84.95 प्रति डॉलर तक आ गया था। अंत में यह तीन पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रुपया मंगलवार को 84.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,409.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 502 अंक और टूटा
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 24,200 अंक के स्तर से नीचे आ गया। कारोबारियों ने कहा कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का फैसला आने के पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 502.25 अंक यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 634.38 अंक लुढ़ककर 80,050.07 अंक पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 137.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,198.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से गिरावट रही। इसके उलट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
नवंबर में रत्न, आभूषण निर्यात 12.94 प्रतिशत घटा
रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बुधवार को कहा कि लंबे समय तक भू-राजनीतिक तनाव के कारण नवंबर में रत्न और आभूषण निर्यात 12.94 प्रतिशत घटकर 198.62 करोड़ डॉलर (16,763.13 करोड़ रुपये) रह गया है। नवंबर, 2023 में रत्न और आभूषण निर्यात 228.14 करोड़ डॉलर का रहा था। जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में तराशे एवं पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात पिछले साल की समान अवधि के 110.65 करोड़ डॉलर की तुलना में 39.81 प्रतिशत घटकर 66.60 करोड़ डॉलर रह गया।
नवंबर के दौरान पॉलिश किए गए प्रयोगशाला में तैयार हीरों का निर्यात (अस्थायी आंकड़ा) पिछले वर्ष के 10.91 करोड़ डॉलर की तुलना में 42.37 प्रतिशत घटकर 6.28 करोड़ डॉलर रह गया। हालांकि, सादे सोने के आभूषणों का निर्यात नवंबर में 72.12 प्रतिशत बढ़कर 65.28 करोड़ डॉलर का हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 37.92 करोड़ डॉलर का हुआ था।
बिहार निवेशक सम्मेलन का गुरुवार को आगाज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्यमी
बिहार में औद्योगिक विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार बृहस्पतिवार से दूसरा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ का आयोजन करने जा रही है। राजधानी पटना में 19-20 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेशी के दिग्गज उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन के जरिये राज्य सरकार बिहार को निवेश के एक जीवंत गंतव्य के तौर पर प्रदर्शित करना चाहती है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पहले दिन प्रारंभिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के अलावा एमएसएमई एवं स्टार्टअप जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र भी होंगे। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) की एक गोलमेज बैठक आयोजित की जाएगी। पिछले साल इस सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया था जिसमें देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमी शामिल हुए थे। पिछले सम्मेलन में 50,530 करोड़ रुपये के कुल 278 निवेश प्रस्तावों के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
अनएकेडमी को वित्त वर्ष 24 में हुआ 285 करोड़ रुपये का नुकसान
अनएकेडमी को वित्त वर्ष 24 में हुआ 285 करोड़ रुपये का नुकसान नई दिल्ली, 18 दिसंबर गौरव मुंजाल के नेतृत्व वाले एडटेक प्लेटफॉर्म अनएकेडमी को वित्त वर्ष 24 में 285 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 23 में कंपनी को 1,592 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। नुकसान में कमी आने की वजह कंपनी के खर्च का घटना है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का कुल खर्च 1,149 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 23 के आंकड़े 2,460 करोड़ रुपये से 53.29 प्रतिशत कम है। वित्त वर्ष 24 में अनएकेडमी का कर्मचारियों पर खर्च सालाना आधार पर 69.47 प्रतिशत कम होकर 340 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 1,114 करोड़ रुपये था। कंपनी के कर्मचारी खर्च घटने की वजह जुलाई में 250 कर्मचारियों की छंटनी और रिस्ट्रक्चरिंग एक्साइज थी।
इसके अलावा कंपनी का विज्ञापन पर खर्च सालाना आधार पर 33 प्रतिशत घटकर 201.3 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 293.4 करोड़ रुपये था। अन्य खर्च जिसमें शिक्षक शुल्क, ऑफलाइन पार्टनर शुल्क, पेमेंट गेटवे गेटवे शुल्क और संपत्ति, संयंत्र और उपकरणों की राइट-ऑफ शामिल है, वित्त वर्ष 24 में 762.5 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1,282. 9 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का टेक्निकल सर्विस पर खर्च वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 297.7 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 283.6 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 में अनएकेडमी की संचालन से आय 2.31 प्रतिशत गिरकर 716 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 733 करोड़ रुपये थी।
पिछले वित्त वर्ष में अन्य आय को मिलाकर कंपनी की कुल आय 864 करोड़ रुपये थी। यह वित्त वर्ष 23 में 869 करोड़ रुपये था। अनएकेडमी की स्थापना 2015 में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने की थी। अनएकेडमी का दावा है कि उसके पास 91,000 पंजीकृत शिक्षकों और 99 मिलियन लर्नर्स का नेटवर्क है। यह 14 से अधिक भारतीय भाषाओं में छात्रों को सेवा प्रदान करता है। अनएकेडमी के अलावा, समूह में ग्राफी, अनएकेडमीएक्स, नेक्स्टलेवल और प्रीप्लेडर जैसी सहायक कंपनियां शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia