अर्थजगतः रुपया 9 पैसे फिसलकर 85.73 प्रति डॉलर पर पहुंचा और सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में 9 इकाइयों पर रोक लगाई
मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2024 में बिक्री में 30 प्रतिशत का उछाल दर्ज करते हुए 1,78,248 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

रुपये में गिरावट जारी, 9 पैसे फिसलकर 85.73 प्रति डॉलर पर आया
भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच गुरुवार को आयातकों से डॉलर की मजबूत मांग आने और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 85.73 (अस्थायी) पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि 2024 में अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी रही थी और यह सिलसिला नए साल में भी जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा विदेशी कोषों की लगातार निकासी भी कारोबारी धारणा को प्रभावित कर रही है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ खुला और कारोबार के दौरान 85.68 के ऊपरी स्तर तक गया और 85.79 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया।घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच रुपया कारोबार के अंत में 85.73 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे की गिरावट है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर स्थिर रहा था जो इसका रिकॉर्ड निचला बंद भाव है। रुपये ने 27 दिसंबर को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.80 के अबतक के सबसे निचले स्तर को छुआ था।
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर रोक लगाई
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के इक्विटी डीलर सचिन बकुल दगली और आठ अन्य इकाइयों से जुड़ी एक ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना का भंडाफोड़ किया है। इन लोगों ने इस योजना के जरिये 21.16 करोड़ रुपये का अवैध लाभ कमाया था। पीएनबी मेटलाइफ ने इस संदर्भ में जारी एक बयान में कहा है कि उसने जांच के दौरान सेबी के साथ पूरा सहयोग किया और इस मामले में शामिल व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘अपनी आंतरिक प्रक्रिया के तहत हमने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। मेटलाइट कंपनी संचालन और पारदर्शिता के उच्च मानकों का अनुपालन करती है।’’‘फ्रंट रनिंग’ से आशय अग्रिम सूचना के आधार पर शेयर बाजार में लेन-देन करना और लाभ कमाना है। उस समय तक यह सूचना ग्राहकों को उपलब्ध नहीं होती। मामले से संबंधित इकाइयों द्वारा फ्रंट-रनिंग तीन साल से अधिक समय तक जारी रही।
सेबी ने हाल ही में जारी एक अंतरिम आदेश में सचिन बकुल दगली और आठ अन्य इकाइयों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया और उनके द्वारा अर्जित अवैध लाभ को जब्त कर लिया। सेबी ने कुछ इकाइयों द्वारा बड़े ग्राहकों के पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लेन-देन में संदिग्ध ‘फ्रंट रनिंग’ की जांच की थी। जांच का मकसद यह पता लगाना था कि क्या संदिग्ध इकाईयों ने डीलरों और/या कोष प्रबंधकों सहित सहित अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके बड़े ग्राहकों के लेन-देन में फ्रंट रनिंग की थी और इस तरह इन लोगों ने सेबी के पीएफयूटीपी (धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार निषेध) नियमों और सेबी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया था या नहीं।
साल के आखिरी महीने में मारुति सुजुकी ने 1.78 लाख से ज्यादा कार बेची
साल के आखिरी महीने में भारत में कारों की बिक्री जबरदस्त रही। बाजार की लीडिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2024 में बिक्री में 30 प्रतिशत का उछाल दर्ज करते हुए 1,78,248 यूनिट का आंकड़ा पार किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,551 यूनिट था। मारुति सुजुकी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई, एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ मोटर्स ने भी कारें खूब बेचीं। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि दिसंबर में मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री, जिसमें हल्के कमर्शियल वाहन और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को आपूर्ति शामिल है, 1,32,523 यूनिट रही यानि 24.44 प्रतिशत रहा। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,06,492 यूनिट था। दिसंबर 2024 में कुल घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 1,30,117 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,04,778 यूनिट थी, जो 24.18 प्रतिशत अधिक है।
मिनी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री इस महीने में बढ़कर 7,418 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,557 यूनिट थी। इसी तरह, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री दिसंबर 2023 में 45,741 यूनिट से बढ़कर 54,906 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा कि ब्रेजा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित कंपनी की एसयूवी ने दिसंबर 2024 में 55,651 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 45,957 यूनिट थी। एमएसआई ने कहा कि दिसंबर में उसका निर्यात 37,419 यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 26,884 यूनिट का निर्यात हुआ था।
सेबी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ फिर से कारण बताओ नोटिस जारी करेगा
बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को कहा कि वह सूचीबद्धता मानदंडों के कथित उल्लंघन को लेकर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. के खिलाफ जांच जारी रखे हुए है और इस मामले में संस्थापक चेयरमैन सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका को नया कारण बताओ नोटिस भेजेगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के न्याय निर्णय से जुड़े अधिकारी ने पारित आदेश में कहा है कि उन्हें जारी किए गए पहले कारण बताओ नोटिस (एससीएन) की बातें को भी नये नोटिस में शामिल किया जाएगा।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और उसके शीर्ष प्रबंधक खुलासा नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर सेबी की जांच के दायरे में है। उन्हें इससे पहले जुलाई, 2022 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जुलाई, 2022 के कारण बताओ नोटिस के बाद, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और पुनीत गोयनका ने सेबी के पास निपटान आवेदन दायर किया था।
हालांकि, कार्यवाही के निपटान के आवेदन को सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों के एक पैनल ने खारिज कर दिया था और मामले को आगे की जांच के लिए बाजार नियामक के पास भेज दिया गया था। आदेश में कहा गया, ‘‘इस संबंध में, यह देखा गया है कि मामले में जांच पूरी होने के बाद सक्षम प्राधिकारी ने सेबी अधिनियम 1992 की धारा 11बी के तहत नोटिस प्राप्तकर्ताओं के खिलाफ मामला आगे बढ़ने का निर्णय लिया।’’ धारा 11बी नोटिस जारी करने और जुर्माना लगाने की सेबी की शक्तियों से संबंधित है।
शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को ही करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,436.30 अंक यानी 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ। यह एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। कारोबार के दौरान, यह 1,525.46 अंक तक चढ़ गया था।
सेंसेक्स बुधवार को 368.40 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,507.41 अंक पर बंद हुआ था। इस दो दिन की तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,52,239.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,47,345.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सोना 330 रुपये मजबूत, चांदी में 130 रुपये की तेजी
आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी भी 130 रुपये बढ़कर 90,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद से 330 रुपये बढ़कर 79,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 8.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,649.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘नए साल की छुट्टियों के बाद पिछले साल की तेजी के रुझान को जारी रखते हुए, हाजिर सोने ने वर्ष 2025 के पहले दिन सकारात्मक कारोबार करना शुरू कर दिया।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia