अर्थजगतः बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 1,176 अंक टूटा और विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटा
शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट के बीच इक्विटी निवेशकों के 18.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए हैं। बिहार निवेशक सम्मेलन में सन पेट्रोकेमिकल्स और अडानी सहित विभिन्न कंपनियों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 1,176 अंक टूटा
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा और भारी बिकवाली के असर से दोनों मानक सूचकांक करीब 1.5 प्रतिशत तक टूट गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,176.46 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,343.46 अंक फिसलकर 77,874.59 पर आ गया था। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 364.20 अंक यानी 1.52 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बाद वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की चाह के चलते कारोबारी धारणा कमजोर बनी हुई है। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में से टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.86 अरब डॉलर पर आया
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.87 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.23 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 654.85 अरब डॉलर रहा था। पिछले कुछ सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है। पुनर्मूल्यांकन होने के साथ रुपये में उतार-चढ़ाव कम करने के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में किए गए हस्तक्षेप को इसकी वजह माना जा रहा है। सितंबर में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.04 अरब डॉलर घटकर 562.57 अरब डॉलर रहीं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.12 अरब डॉलर बढ़कर 68.05 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.99 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.24 अरब डॉलर रहा।
पांच दिन में निवेशकों के 18.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूबे
शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट के बीच इक्विटी निवेशकों के 18.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए हैं। विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच पांच दिन में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4,091.53 अंक यानी 4.98 प्रतिशत टूट गया है।
गिरावट के इन पांच दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 18,43,121.27 करोड़ रुपये घटकर 4,40,99,217.32 करोड़ रुपये (5,180 अरब डॉलर) रह गया। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,176.46 अंक टूटकर 78,041.59 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में भी 2.43 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 2.11 प्रतिशत की गिरावट आई।
बिहार को मिले रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में सन पेट्रोकेमिकल्स और अदाणी समूह सहित विभिन्न औद्योगिक घरानों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। बिहार में पिछले साल आयोजित सम्मेलन के पहले संस्करण की तुलना में यह राशि तीन गुना अधिक है। ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 निवेशक शिखर सम्मेलन के अंत में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की घोषणा करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
मिश्रा ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार आने वाले समय में बिहार को देश में निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में देश का प्रमुख वृद्धि इंजन बनने की क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस मौके पर राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’
विश्व बैंक ने अमरावती के लिए 80 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए 80 करोड़ डॉलर के अमरावती एकीकृत शहरी विकास कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। विश्व बैंक ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। ब्रेटन वुड्स संस्थान के कार्यकारी निदेशक मंडल की बृहस्पतिवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई बैठक में ऋण को मंजूरी दी गई। बयान के अनुसार, “विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कल 80 करोड़ डॉलर के अमरावती एकीकृत शहरी विकास कार्यक्रम को मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्य शहर को आंध्र प्रदेश में एक सुव्यवस्थित, जलवायु-अनुकूल विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जो रोजगार पैदा करेगा और इसके वर्तमान और भविष्य के निवासियों, विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों के जीवन में सुधार करेगा।”
विश्व बैंक के अनुसार, भारत सरकार ने अमरावती को एक आर्थिक केंद्र और आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए 80 करोड़ डॉलर के ऋण का अनुरोध किया था। विश्व बैंक ने कहा कि ऋण की अंतिम परिपक्वता अवधि 29 वर्ष है, जिसमें छह वर्ष की छूट अवधि भी शामिल है। साथ ही, सरकार ने जापानी येन में वित्तपोषण लेने का निर्णय लिया है। भारत में विश्व बैंक के निदेशक ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि बहुपक्षीय संस्था शहरी संस्थाओं और बुनियादी ढांचे के डिजायन में सहायता के लिए वैश्विक विशेषज्ञता लाएगी, जिससे महिलाओं, युवाओं और कमजोर समूहों सहित निवासियों के लिए आर्थिक अवसर पैदा हो सकेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia