अर्थजगतः मतगणना से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े और अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, भारी उछाल

वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू अपने कलेक्शन से कर्मचारियों को मई महीने का वेतन देगा। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर मोबाइल ऐप ‘साथी 2.0’ दो पेश किया है।

मतगणना से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े (फोटोः IANS)
मतगणना से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े (फोटोः IANS)
user

नवजीवन डेस्क

मतगणना से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी नये शिखर पर

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सोमवार को शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये शिखर पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछलकर अपने अबतक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 808 अंक यानी 3.58 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स और निफ्टी में एक फरवरी, 2021 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। उस समय बजट पेश करने के बाद दोनों सूचकांक करीब पांच प्रतिशत मजबूत हुए थे।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, 14 प्रतिशत तक का उछाल

अडानी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में तूफानी उछाल देखने को मिला। समूह के शेयर 14 प्रतिशत तक चढ़ गए और बाजार में सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में शामिल रहे। अडानी पावर का शेयर 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 861 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एएसपीईजेड) के शेयर 11 प्रतिशत उछलकर 1,590 रुपये पर पहुंच गये। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,990 रुपये पर बने हुए हैं। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,667 रुपये पर पहुंच गये। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 8.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,219 रुपये पर है। अडानी टोटल एनर्जी का शेयर सात प्रतिशत की तेजी के साथ 1,113 रुपये पर पहुंच गया है। अंबुजा सीमेंट का शेयर 3.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 658 रुपये पर और एसीसी का शेयर 3.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,638 रुपये पर बना हुआ है।

पिछले सप्ताह अडानी पोर्ट्स ने तंजानिया पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसमें कंपनी दार अस सलाम पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-2 को ऑपरेट करेगी। अडानी ग्रुप ने रविवार को कहा था कि सभी कंपनियों का प्रदर्शन वित्त वर्ष 24 में काफी अच्छा रहा है, जो ग्रुप के सभी कारोबार की मजबूती को दिखाता है। वित्त वर्ष 24 में अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के कुल ईबीआईटीडीए में 45 प्रतिशत की बढ़त हुई थी और इनका सम्मिलित आंकड़ा 82,917 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अडानी ग्रुप के इतिहास में सबसे ज्यादा है। एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार की वापसी का संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऑल-टाइम हाई पर खुले। सुबह 10:45 तक सेंसेक्स 2,020 अंक या 2.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,981 अंक और निफ्टी 613 अंक या 2.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,144 अंक पर था।


बायजू अपने कलेक्शन से देगा कर्मचारियों को मई का वेतन

संकटग्रस्त एडटेक कंपनी बायजू मई महीने का वेतन सोमवार को अपने कर्मचारियों को दे सकता है। पिछले कुछ महीनों में वित्तीय संकट के कारण कंपनी को कई बार कर्मचारियों के वेतन में देरी करनी पड़ी है, जिस कारण कंपनी पर कई मुकदमे भी हुए हैं। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मई महीने का वेतन प्रोसेस कर दिया गया है और सोमवार को कर्मचारियों के खातों में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने यह वेतन अपने कलेक्शन में से दिया है। अपने मासिक कलेक्शन से वेतन देना कंपनी की क्षमता को दिखाता है। यह बताता है कि कंपनी द्वारा हाल में लिए फैसलों का सकारात्मक असर हुआ है इससे उसकी वित्तीय सेहत सुधरी है।

इस संबंध में संपर्क करने पर कंपनी ने खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बायजू पिछले कुछ महीने से कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए संघर्ष कर रही है। अभी भी हजारों कर्मचारियों का फरवरी और मार्च का वेतन बकाया है। कंपनी ने अब कम से कम अगले छह महीनों के लिए समय पर वेतन देने की योजना तैयार की है। बायजू के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जिनी थातिल का कहना है कि फरवरी और मार्च के बकाया वेतन का भुगतान 15 से 30 जून के बीच कर दिया जाएगा। किसी परिस्थिति में 8 जुलाई तक भुगतान जरूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अगले छह महीने तक उन्हें वेतन में देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वित्तीय संकट के कारण अप्रैल में बायजू ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

निवेश की गूढ़ बातों को सरल तरीके से बताएगा सेबी का ‘साथी’ ऐप

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर मोबाइल ऐप ‘साथी 2.0’ दो पेश किया है। इस ऐप में गूढ़ वित्तीय धारणाओं को सरल तरीके से समझाने के उपाय किये गये हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा, ‘‘अद्यतन ‘साथी’ ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाया गया है। इसमें जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर उपाय किये गये हैं।’’ ऐप में वित्तीय ‘कैलकुलेटर’ शामिल हैं। इसमें केवाईसी प्रक्रियाओं, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने, निवेशक शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) मंच पेश करने के साथ उसका विश्लेषण उपलब्ध है।

इसके अलावा, ऐप पर निवेशकों को उनकी व्यक्तिगत वित्तीय योजना में सहायता करने के लिए तैयार किये गये कई वीडियो उपलब्ध हैं। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने इस मौके पर कहा, ‘‘आज के समय में, जहां सोशल मीडिया कभी-कभी पक्षपातपूर्ण या भ्रामक जानकारी देता है, निवेश से जुड़ी जानकारी के निष्पक्ष और भरोसेमंद स्रोत की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथी ऐप निवेशकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में भरोसेमंद और आवश्यक जानकारी के साथ सशक्त बनाता है। यह ऐप विशेष रूप से उन युवा निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपनी वित्तीय नियोजन की शुरुआत में हैं।’’ नारायण ने कहा, ‘‘ऐप के भीतर ऐसी व्यवस्था की गयी है, जो सामग्री के स्तर पर हमें तेजी से विकसित हो रही बाजार स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की अनुमति देती है। हम साथी ऐप को और बेहतर बनाने के लिए सार्वजनिक सुझाव मांगते हैं...।’’ साथी ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


जनता पर मंहगाई की मार, अमूल के बाद मदर डेयरी का दूध भी महंगा

दिल्ली-एनसीआर में दूध और दुग्ध उत्पाद बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी का दूध सोमवार से दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। इससे पहले अमूल ने भी अपने दूध के दाम आज से दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी की ओर से ओर से दिए गए बयान में बताया गया कि मदर डेयरी द्वारा सभी प्रकार के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। नई कीमतें 3 जून से लागू हो गई हैं। कंपनी द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद टोकन दूध का दाम बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यह पहले 52 रुपये प्रति लीटर था। टोन्ड दूध का दाम बढ़कर अब 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है जो पहले 54 रुपये प्रति लीटर था। गाय के दूध का रेट बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यह पहले 56 रुपये प्रति लीटर था।

भैंस के दूध का दाम 70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डबल टोन्ड दूध का रेट बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 48 रुपये प्रति लीटर था। मदर डेयरी ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीदने के दाम अधिक होने के बाद भी ग्राहकों के लिए कीमतों को स्थिर रखा गया था। गर्मी का असर भी दूध के उत्पादन पर हुआ है। ऐसे में दूध उत्पादकों और ग्राहकों के हित को देखते हुए कंपनी ने तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे पहले सोमवार को अमूल की ओर से दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। अमूल की ओर से इस बढ़ोतरी को लेकर कहा गया था कि लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia