अर्थजगतः शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा और रुपया 25 पैसे टूटकर 86.56 प्रति डॉलर पर पहुंचा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि दावोस बैठक में राज्य लगभग 1,80,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव हासिल करने में सफल रहा है। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और सीईओ नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा और रुपया 25 पैसे टूटकर 86.56 प्रति डॉलर पर पहुंचा
शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा और रुपया 25 पैसे टूटकर 86.56 प्रति डॉलर पर पहुंचा
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट मंगलवार को थम गई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने का फैसला किया, जिससे बैंकिंग और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में भारी खरीदारी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 75,901.41 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,146.79 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 76,512.96 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 308.8 अंक या 1.35 प्रतिशत चढ़कर 23,137.95 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई।दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई।

रुपया 25 पैसे टूटकर 86.56 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 25 पैसे टूटकर 86.56 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क संबंधी धमकियों के बीच वैश्विक जोखिम धारणा कमजोर हुई जिसका असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा तेल आयातकों की डॉलर मांग के साथ ही कमजोर जोखिम क्षमता के बीच विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपये पर दबाव जारी रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.53 प्रति डॉलर पर कमजोर रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 86.50 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया और 86.57 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया। अंत में यह 86.56 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट है। रुपया सोमवार को नौ पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.31 पर बंद हुआ था।


तेलंगाना को दावोस बैठक में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की हाल में संपन्न दावोस बैठक के दौरान राज्य लगभग 1,80,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव हासिल करने में सफल रहा है। रेड्डी ने इसे अपनी सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि राज्य सरकार और निवेश आकर्षित करने की इसकी क्षमता पर संदेह पैदा करने के प्रयास गलत साबित हुए हैं, क्योंकि कई प्रमुख वैश्विक कंपनियों ने तेलंगाना में निवेश का प्रस्ताव दिया है।

मुख्यमंत्री नेकहा कि तेलंगाना में निवेश की इच्छुक कंपनियां सरकार की केंद्रित नीतियों और रणनीतिक योजनाओं से आकर्षित हुई हैं। रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पिछले सप्ताह स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित दावोस शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गया था। इस दौरान लगभग 1.79 लाख करोड़ रुपये के निवेश संबंधी 20 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश प्रस्तावों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रशासनिक मंजूरी, भूमि आवंटन और अन्य आवश्यक कदम उठाएगी ताकि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें।

नकुल जैन ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के सीईओ पद से दिया इस्तीफा

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस के पास है, जिसने शेयर बाजार को दी सूचना में जानकारी दी। कंपनी सूचना के अनुसार, पीपीएसएल सक्रिय रूप से पद के लिए सही व्यक्ति की तलाश कर रही है और कुछ समय में नई नियुक्ति की घोषणा की जाएगी। इस बीच कंपनी विकास को आगे बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।

इसमें कहा गया, ‘‘ हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) ने हमें बताया है कि पीपीएसएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नकुल जैन ने 31 मार्च 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने या उससे पहले आपसी सहमति से तय तारीख से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।’’ जैन ने एक उद्यमी के रूप में अपने सफर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके कारण उन्होंने यह पद छोड़ने का मन बनाया।

कंपनी सूचना में कहा गया, ‘‘जैसा कि 28 अगस्त 2024 को सूचित किया गया था पीपीएसएल को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त 2024 को पत्र के माध्यम से कंपनी से पीपीएसएल में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए मंजूरी मिल गई। इसमें कहा गया, एडीआई की अनुमति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आवेदन की स्वीकृति मिलने तक पीपीएसएल अपने मौजूदा ऑनलाइन व्यापारियों को भुगतान एकत्रीकरण सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी।


टीवीएस मोटर का मुनाफा तीसरी तिमाही में 6.6 प्रतिशत गिरा

टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 6.66 प्रतिशत गिरकर 618.48 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 662.62 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1.48 प्रतिशत गिरकर 11,134.63 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि पिछली तिमाही में 11,301.68 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी वजह अधिक बिक्री और परिचालन दक्षता होना है।

टीवीएस मोटर की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ी है, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 9,097 करोड़ रुपये थी। टीवीएस मोटर का ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल इसी अवधि में यह 924 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन 11.2 प्रतिशत से बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 12.12 लाख इकाई रही है, जिसमें स्कूटर की बिक्री में 22 प्रतिशत और मोटरसाइकिल की बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई, जो एक साल पहले की तिमाही के आंकड़े 0.38 लाख इकाई से घटकर 0.29 लाख इकाई रह गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia