अर्थजगतः ट्रंप ने 500 अरब अमेरिकी डॉलर की AI पहल की घोषणा की और भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को ऐलान किया कि एक्सचेंज पर यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या पहली बार 11 करोड़ को पार कर गई है। भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

ट्रंप ने 500 अरब अमेरिकी डॉलर की AI पहल की घोषणा की और भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा
i
user

नवजीवन डेस्क

ट्रंप ने 500 अरब अमेरिकी डॉलर की AI पहल की घोषणा की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के माध्यम से कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसे ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है। ‘स्टारगेट’ नामक यह उद्यम, अमेरिकी डेटा केंद्रों में प्रौद्योगिकी कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है। ये तीनों कंपनियों ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना बनाई है।

अन्य निवेशक भी इसमें निवेश कर पाएंगे। इसकी शुरुआत टेक्सास में निर्माणाधीन 10 डेटा केंद्रों से होगी। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ इसकी घोषणा की।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उस नाम को अपनी पुस्तकों में लिख लें क्योंकि मुझे लगता है कि आप भविष्य में इसके बारे में बहुत कुछ सुनने वाले हैं। एक नई अमेरिकी कंपनी जो अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी और बेहद तेजी से आगे बढ़ेगी तथा तुरंत 1,00,000 से अधिक अमेरिकी नौकरियों का सृजन करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्टारगेट तुरंत काम शुरू करेगा, ताकि एआई में अगली पीढ़ी की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भौतिक तथा आभासी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके।’’

भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के मुख्य सूचकांकों में खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,404 और निफ्टी 130 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 23,155 पर था। बाजार में तेजी की वजह आईटी शेयरों में खरीदारी होना था। इन्फोसिस 3.16 प्रतिशत, टीसीएस 2.97 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेंसेक्स के टॉप तीन गेनर्स थे। वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।

लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 721 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,113 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 283 अंक या 1.63 प्रतिशत गिरकर 17,172 पर बंद हुआ। व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,153 शेयर हरे निशान में और 2,791 शेयर लाल निशान में और 115 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक होने के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट 3 लाख करोड़ रुपये गिरकर 421 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि मंगलवार को 424 लाख करोड़ रुपये पर था। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव देखा गया।


NSE पर यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या पहली बार 11 करोड़ के पार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को ऐलान किया कि एक्सचेंज पर यूनिक इन्वेस्टर्स (यूनिक पैन) की संख्या पहली बार 11 करोड़ को पार कर गई है। इसके साथ ही कुल क्लाइंट अकाउंट की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो गई है। भारत में शेयर बाजार का चलन बढ़ने के कारण बीते कुछ वर्षों में एनएसई पर निवेशकों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह पांच साल में 3.6 गुना हो गई है। 1994 में एनएसई के ऑपरेशन शुरू होने के बाद एक करोड़ यूनिक इन्वेस्टर होने में करीब 14 वर्ष का समय लगा था, लेकिन इसके बाद अगले एक करोड़ नए इन्वेस्टर्स आने में सात वर्ष और अगले एक करोड़ इन्वेस्टर्स और जुड़ने में 3.5 वर्ष और फिर अगले करोड़ इन्वेस्टर्स जुड़ने में एक वर्ष से अधिक का समय लगा था।

एनएसई ने नोट में कहा कि यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई है। 6 से 7 महीने में अतिरिक्त 1 करोड़ निवेशक जुड़े हैं। वहीं, आखिरी एक करोड़ इन्वेस्टर्स पिछले पांच महीने में आए हैं, जो बाजार में बढ़ती इन्वेस्टर्स की भागीदारी को दिखाता है। एक्सचेंज के मुताबिक, बीते पांच महीनों से प्रतिदिन करीब 47,000 से लेकर 73,000 के बीच में यूनिक इन्वेस्टर्स के पंजीकरण हो रहे हैं। इसका कारण वित्तीय सेवाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना, डिजिटलाइजेशन बढ़ना और शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन है।

2024 में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 8.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी 500 इंडेक्स में 15.2 प्रतिशत की बढ़ हुई थी। भारतीय बाजारों में इन्वेस्टर्स को पिछले नौ लगातार वर्षों से सकारात्मक रिटर्न मिला है। दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि में निफ्टी 50 और निफ्टी 500 ने क्रमशः 14.2 प्रतिशत और 17.8 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है। एनएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1 मई, 2014 को 73.5 लाख करोड़ रुपये से लगभग 6 गुना बढ़कर अब 425 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

HDFC बैंक ने तीसरी तिमाही में कमाया 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा

भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नतीजे जारी किए। बैंक ने 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 16,373 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का परिचालन खर्च 17,110 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 15,960 करोड़ रुपये से 7.2 प्रतिशत अधिक है। बैंक की शुद्ध ब्याज से आय सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.43 प्रतिशत रहा है।

अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बैंक की एसेट्स क्वालिटी में गिरावट आई है और ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (जीएनपीए) बढ़कर 36,019 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 31,012 करोड़ था। इस कारण बैंक का जीएनपीए रेश्यो 18 आधार अंक बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि मं 1.26 प्रतिशत था। इसके अलावा नेट नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (एनएनपीए) 51 प्रतिशत बढ़कर 11,588 करोड़ रुपये हो गया है। इस कारण एनएनपीए रेश्यो 15 आधार अंक बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 0.31 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग कम होकर 3,154 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 4,217 करोड़ रुपये थी। इसमें सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 31 दिसंबर तक बैंक के पास 25.6 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि थी। इसमें सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वहीं, लोन सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 25.2 लाख करोड़ हो गए हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली और शेयर 1.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,671 रुपये पर बंद हुआ।


पिछले साल नौ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री नौ प्रतिशत घटी

देश के नौ प्रमुख शहरों में बीते साल आवास की बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 4.71 लाख इकाई रही। मुख्य रूप से मांग कम होने के साथ-साथ नयी आपूर्ति में कमी के कारण बिक्री में कमी आई है। आंकड़ा विश्लेषक कंपनी प्रॉपइक्विटी ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह कहा। पी ई एनालिटिक्स की इकाई प्रॉपइक्विटी ने देश के नौ प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और ठाणे के आवास मांग और बिक्री से जुड़े आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल आवासीय संपत्तियों की बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 4,70,899 इकाई रही, जो वर्ष 2023 में 5,14,820 इकाई थी। गिरावट के बावूजद 2024 में आपूर्ति-बिक्री अनुपात 2023 के समान रहा है। यह इस बात का संकेत है कि रियल एस्टेट क्षेत्र मजबूत बना हुआ है।’’ आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु में आवास बिक्री 2024 में नौ प्रतिशत घटकर 60,506 इकाई रह गई, जो 2023 में 66,600 इकाई थी।

चेन्नई में बिक्री 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,212 रह गई, जो 2023 में 21,515 इकाई थी। हैदराबाद में घरों की बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 61,722 इकाई रह गई, जो 2023 में 82,350 इकाई थी। कोलकाता में आवास बिक्री एक प्रतिशत घटकर 18,595 इकाई रह गई, जो 2023 में 18,697 इकाई थी। मुंबई में घरों की बिक्री छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 इकाई रह गई, जो 2023 में 53,208 इकाई रह गई।

हालांकि, नवी मुंबई में आवास की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 33,870 इकाई हो गई, जो 2023 में 29,085 इकाई थी। पुणे में घरों की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 92,643 इकाई रह गई, जो 2023 में 1,06,351 इकाई थी। ठाणे में बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 90,288 इकाई रह गई, जो 2023 में 95,336 इकाई थी। हालांकि, पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली में आवास बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 43,923 इकाई हो गई, जो 2023 में 41,678 इकाई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia