अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: ईडी ने चीनी हवाला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और जानें शेयर बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को हालांकि कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव बना रहा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने चीनी हवाला घोटाले के सिलसिले में लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग और अन्य के खिलाफ धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कॉटन निर्यात चालू सीजन में 50 लाख गांठ होने की उम्मीद : उद्योग संगठन


उद्योग संगठन कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) का अनुमान है कि भारत चालू कॉटन सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में 50 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कॉटन निर्यात कर सकता है जोकि पिछले साल से आठ लाख गांठ यानी 19.05 फीसदी ज्यादा होगा। कॉटन एसोसिएशन ने सोमवार को जारी अपने जुलाई महीने के आकलन में कॉटन उत्पादन अनुमान जून महीने के आकलन से 19 लाख गांठ बढ़ाकर 354.50 लाख गांठ कर दिया है।

संशोधित अनुमान के अनुसार, देश में चालू सीजन में कॉटन का उत्पादन 354.50 लाख गांठ, आयात 16 लाख गांठ और ओपनिंग स्टॉक 32 लाख गांठ के साथ कुल सप्लाई 402.50 लाख गांठ रहेगी जबकि घरेलू खपत 250 लाख गांठ, निर्यात 50 लाख गांठ होने पर 30 सितंबर, 2020 को सीजन के आखिर में बचा हुआ स्टॉक 102.50 लाख गांठ रहेगा।

वनप्लस 8, 8प्रो को बग फिक्स के साथ नए सुरक्षा पैच मिले


चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया ऑक्सीजनओएस अपडेट शुरू किया है। यह अपडेट बग फिक्स के एक जोड़े के साथ अगस्त 2020 सुरक्षा पैच की साथ दी गई है।

अगस्त 2020 सुरक्षा पैच स्तर में सुधार के अलावा इस अपडेट से स्थिरता (स्टेबिलिटी) में भी सुधार होगा।

एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट में कहा गया है, यह शानदार डिस्पले और अन्य ज्ञात मुद्दों के साथ ओवरलैपिंग कैरेक्टर डिस्पले मुद्दे को भी ठीक करता है।

फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ बेहतर शूटिंग इफैक्ट्स का एक संक्षिप्त उल्लेख भी है, लेकिन इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।


सत्र के आखिर में बढ़ी लिवाली से सेंसेक्स 38,000 के ऊपर बंद हुआ

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को हालांकि कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन सत्र के आखिर में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 11,250 के उपर ठहरा। सेंसेक्स में बीते सत्र से 173 अंकों की बढ़त रही जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर बंद हुआ। पावर, मेटल और ऑटो सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली रही। सेंसेक्स 173.44 अंकों यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 38,050.78 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 81 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 11,259.40 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 174.73 अंकों की बढ़त के साथ 38,062.07 पर खुला और 38,119.38 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,734.14 रहा।

ईडी ने चीनी हवाला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने चीनी हवाला घोटाले के सिलसिले में लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग और अन्य के खिलाफ धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज किया है। ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, हमने चीनी हवाला घोटाले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत धनशोधन का मामला दर्ज किया है।

वित्तीय जांच एजेंसी की ओर से यह कार्रवाई 11 अगस्त को आयकर विभाग द्वारा चिन्हित चीनी संस्थाओं के विभिन्न परिसरों, उनके करीबी सहयोगियों और बैंक कर्मचारियों की तलाशी के कुछ दिनों बाद की गई है।

कर विभाग से मिली विश्वसनीय जानकारी के बाद आईटी विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी। जानकारी मिली थी कि कुछ चीनी व्यक्ति और उनके भारतीय सहयोगी फर्जी संस्थाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग और 'हवाला' लेनदेन में शामिल हैं।


चीन में पांच-सितारा होटलों की संख्या 845


16 अगस्त को चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, 2019 के अंत तक चीन में सितारा होटलों की कुल संख्या 10,003 हैं, जिनमें पाँच-सितारा होटलों की संख्या 845, चार-सितारा होटलों की संख्या 2,550 और तीन-सितारा होटलों की संख्या 4,888 हैं। गत वर्ष देश में सितारा होटलों की आमदनी कुल 1 खरब 90 अरब 77 करोड़ 70 लाख युवान दर्ज हुई। इसमें गेस्ट रूम की आय का अनुपात 42.49 प्रतिशत था, जबकि खानपान की आय का अनुपात 38.19 प्रतिशत था।

सितारा होटलों में कुल 2,115 राजकीय होटल हैं, जिनका अनुपात 21.16 प्रतिशत है। विदेशी पूंजी वाले सितारा होटलों की संख्या 204 है, जिसका अनुपात 2.04 प्रतिशत है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia