एलन मस्क ने ट्विटर का ब्लू टिक हटाने की तारीख का किया ऐलान, इस दिन से नहीं दिखेगा, यूजर्स ने ली चुटकी

एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है। एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि 20 अप्रैल के बाद से ट्विटर ब्लू सर्विस लेने के लिए चार्ज लगना शुरु हो जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान किया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है। एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि 20 अप्रैल के बाद से ट्विटर ब्लू सर्विस लेने के लिए चार्ज लगना शुरु हो जाएगा।

जो ट्विटर यूजर्स ब्लू टिक रखना चाहते हैं, उन्हें ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. दरअसल, ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था। लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बदलाव किए हैं।


एलन मस्क के इस ऐलान के बाद से यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए हैं। दरअसल, पिछली बार भी कंपनी ने ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था, लेकिन वादे को पूरा नहीं कर सकी। अब यूजर्स को कंपनी का ये ट्वीट भी मजाक लग रहा है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि कर ना..., वहीं एक यूजर लिख रहा है कि भाई तु सीधे प्वाइंट पर आया कर ना।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia