एलन मस्क ने Twitter के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स का हटाया, कंपनी की पूरी कमान अपने हाथ में ली

इससे पहले मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर का मालिक बनते ही ट्विटर के सीईओ रहे पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से बाहर कर दिया था। खबर है कि मस्क ने उन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म ट्वीटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। ट्विटर के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को हटाने के बाद अब मस्क ने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को भी हटा दिया है। इसके बाद मस्क अब ट्विटर के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं। एक तरह से मस्क ने पूरी कंपनी की कमान अपने हाथों में ले ली है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जिन डायरेक्टर्स को हटाया गया है, उनमें मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और डायरेक्टर मिमी अलेमायेहौ शामिल हैं। इससे पहले मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर का मालिक बनते ही ट्विटर के सीईओ रहे पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से बाहर कर दिया था। खबर है कि मस्क ने उन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया था।


बता दें कि ट्विटर डील की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई थी। सबसे पहले मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके साथ ही वो कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे। बाद में उन्होंने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के भाव से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया, लेकिन शुरुआत में इनकार के बाद कंपनी के शेयरहोल्डर इस डील के लिए तैयार हो गए।

फिर मई महीने में ट्विटर पर बॉट्स की संख्या को लेकर मस्क और पराग अग्रवाल के बीच विवाद शुरू हो गया। 13 मई को मस्क ने डील को होल्ड कर दिया। फिर 8 जुलाई को मस्क डील के पीछे हट गए। 12 जुलाई को ट्विटर ने मस्क पर केस किया। इसके बाद कुछ दिनों तक मस्क और ट्विटर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चलता रहा। फिर 4 अक्टूबर को मस्क ने यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर डील को पूरा करने का ऑफर दिया और 27 अक्टूबर को डील फाइनल हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia