अर्थजगत की खबरें: चेतक स्कूटर से कंपनी की किस्मत बदलने वाले राहुल बजाज का निधन और नया रिकॉर्ड बनाएगी मारुति?

सुप्रसिद्ध उद्योगपति और बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि वह आगामी वित्त वर्ष देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक बनने की राह पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का निधन

सुप्रसिद्ध उद्योगपति और बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन शनिवार अपराह्न् ढाई बजे रुबी अस्पताल में हुआ। वह 83 साल के थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे कारोबार और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। राहुल बजाज ने लोकप्रिय 'हमारा बजाज' स्लोगन के जरिये एक समय कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। राहुल बजाज ने चेतक स्कूटर से कंपनी की किस्मत बजल डाली थी। उन्होंने 1965 में बजाज समूह की बागडोर संभाली थी और उनके नेतृत्व में यह शीर्ष पर पहुंच गया था। सूत्रों के मुताबिक राहुल बजाज का अंतिम संस्कार रविवार को वैकुंठ श्मशानभूमि में होगा।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी बनने की राह पर मारुति

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि वह आगामी वित्त वर्ष देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक बनने की राह पर है। मारूति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी चालू वित्त वर्ष में करीब 2,06,000 वाहनों का निर्यात कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष भी मारुति सुजुकी 2,20,000 वाहनों का निर्यात कर सकती है। मारुति अब देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी है। उन्होंने कहा कि निर्यात में तेजी के अलावा इस बार बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ाये जाने के संबंध में किये गये प्रावधानों से भी वाहन की मांग में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूंजीगत व्यय बढ़ने से वाहन उद्योग को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के दोबारा खुलने से भी मांग को समर्थन मिलेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे ही चीजें सामान्य होने लगेंगी तो इससे अर्थव्यवस्था भी सामान्य होगी। कोरोना महामारी के दौरान वाहन बिक्री के तरीके में आये बदलाव पर उन्होंने कहा कि कुछ और समय तक निजी वाहनों की ओर जोर रहेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ था तब ऐसा माना जा रहा था कि इससे कार की मांग घटेगी लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। कार की मांग उम्मीद से बेहतर रही और आमदनी के स्तर में आयी गिरावट और गत दो साल से जारी व्यवधानों के बाद भी ऐसा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अधिक एंड्रॉइड 12 फोन पर आ रही हैं गूगल डायनेमिक कलर थीम

अमेरिका स्थित सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने पुष्टि की है कि एंड्रॉइड 12 का मटेरियल यू डायनेमिक कलर थीम सिस्टम जल्द ही अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर भी उपलब्ध होगा। सैमसंग, शाओमी, ओप्पो, वनप्लस, वीवो, रियलमी और टेक्न ो फोन को जल्द ही नया विकल्प मिलेगा लेकिन कोई ठोस समयरेखा नहीं दी गई है। एंड्रॉइड पर उत्पाद प्रबंधक रोहन शाह ने एक ब्लॉग में कहा, "अगले कुछ महीनों में और अधिक एंड्रॉइड 12 डिवाइस आने के साथ, हमारे ओईएम पार्टनर हमारे साथ काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रमुख डिजाइन एपीआई, विशेष रूप से गतिशील रंग के आसपास, एंड्रॉइड इकोसिस्टम में लगातार काम करें ताकि डेवलपर्स को मन की शांति मिल सके और उपयोगकर्ता एक समेकित अनुभव से लाभ उठाएं।"

रंग परिवर्तन पूरे ओएस में दिखाई देता है, जिसमें सेटिंग्स, आइकन, त्वरित सेटिंग्स टाइल और आपके द्वारा समर्थित सामग्री वाला कोई भी ऐप शामिल है। वर्तमान में, यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास पिक्सल फोन है। गूगल ने नए कलर थीम विकल्प के साथ जीमेल चलाने वाले विभिन्न एंड्रॉइड फोन का पूर्वावलोकन भी दिखाया। इस सुविधा को शुरू करने में ओईएम को कुछ समय लग सकता है, क्योंकि गूगल ने संकेत दिया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए अभी भी कुछ काम बाकी है कि यह सुविधा सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अच्छी तरह से काम करती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत के प्रौद्योगिकी व्यय में इस साल 8.7 फीसदी की बढ़त की संभावना

भारत के प्रौद्योगिकी व्यय में इस साल 8.7 प्रतिशत की बढ़त की संभावना है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों में होने वाली सर्वाधिक व्यय वृद्धि में से एक है। फोरेस्टर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से गत वर्ष के शुरूआती दौर में भारत की रिकवरी गति धीमी पड़ी थी लेकिन बाद की अंतिम दो तिमाहियों में संक्रमण के मामले कम होने और टीकाकरण की गति बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां तेज हुईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि ऊर्जा की किल्लत, महंगाई दर में बढ़ोतरी की चिंता तथा कोरोना संक्रमण के दोबारा सिर उठाने की संभावना से आर्थिक रिकवरी प्रभावित रहेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 में हार्डवेयर के खर्च में कटौती करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों ने वर्ष 2021 में इस मद में सात प्रतिशत अधिक खर्च किया। इस दौरान दूरसंचार कंपनियों के 5जी ट्रायल करने से कम्युनिकेशन उपकरण का खर्च भी 6.9 प्रतिशत बढ़ा है। हार्डवेयर और कम्युनिकेशन उपकरणों के व्यय में वर्ष 2021 में क्रमश: छह और सात प्रतिशत की तेजी रही लेकिन इस साल इनके व्यय में कमी आने का अनुमान है और ये क्रमश: चार और पांच प्रतिशत रह सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

उज्बेकिस्तान 2022 में 56.3 अरब क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन करेगा

उज्बेकिस्तान देश के लिए तेल और गैस उत्पादों की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस साल प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाकर 56.3 अरब क्यूबिक मीटर करेगा। उज्बेकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उज्बेकिस्तान, रूस और चीन सहित अपने कुछ पड़ोसियों को गैस का निर्यात करता है। देश में 2021 में 53.8 अरब क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया है। संसाधन संपन्न मध्य एशियाई देश ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए कदम उठा रहा है ताकि प्रतिस्पर्धा और निवेश की स्थिति पैदा हो, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़े और उपभोक्ताओं को निर्बाध गैस आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उज्बेकिस्तान की ऊर्जा अवधारणा 2030 तक सालाना 66.1 अरब क्यूबिक मीटर गैस के उत्पादन की परिकल्पना करती है और मूल्य वर्धित उत्पादों के उत्पादन के लिए प्राकृतिक गैस के गहन प्रसंस्करण को प्राथमिकता देती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia