फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने बंद कीं कई स्कीम, चिदंबरम बोले- निवेशकों और वित्तीय बाजार के लिए गंभीर चिंता का विषय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड द्वारा अपना छह ऋण योजनाएं बंद करना निवेशकों और वित्तीय बाजार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की की 8वीं सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने अपनी 6 ऋण योजनाएं बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने ऐसा कोरोना वायरस महामारी के चलते यूनिट वापस लेने के दबाव और बांड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देकर यह फैसला लिया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड द्वारा अपना छह ऋण योजनाएं बंद करना निवेशकों और वित्तीय बाजार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

कंपनी के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड द्वारा छह योजनाओं को बंद करना निवेशकों, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री और वित्त बाजारों के लिए चिंता का विषय है।


चिदंबरम ने कहा कि अक्तूबर 2008 के पहले हफ्ते में वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी, जब म्यूचुअल फंडों को तरलता की कमी का सामना करना पड़ा था। सरकार ने तुरंत आरबीआई, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA), एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) और अन्य से सलाह ली थी। एफएसडीसी के साथ एक तत्काल बैठक बुलाई गई थी और दिन के अंत तक इसका समाधान निकाला गया था। अगले दिन सुबह 8 बजे आरबीआई और सेबी के अधिकारियों ने बैठक की थी और केंद्रीय बैंक ने 14 दिन के लिए खास रेपो सुविधा की घोषणा की थी। इस तरह स्थिति का समाधान निकाला गया था।

चिदंबरम ने कहा कि हालांकि आज और कल बाजार बंद हैं। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार जल्द कार्रवाई करेगी और मसले का जल्द समाधान करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia