शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 470 अंक गिरकर बंद, निवेशकों के 1.69 लाख करोड़ स्वाहा

बाजार में गिरावट से निवेशकों के 1.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,19,877.32 करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को 1,69,335.47 करोड़ रुपये घटकर 1,38,50,541.85 करोड़ रुपये हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अर्थिक मंदी के बीच देश के शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार को भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 470.41 अंक की गिरावट के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 576 अंक लुढ़क कर 35,987.80 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 135.85 प्वाइंट नीचे 10,704.80 पर हुई। इंट्रा-डे में 170 प्वाइंट टूटकर 10,670.25 तक फिसल गया था। निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में गिरावट से निवेशकों के 1.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,19,877.32 करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को 1,69,335.47 करोड़ रुपये घटकर 1,38,50,541.85 करोड़ रुपये हो गया। गिरती अर्थव्यवस्था के बीच शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई से अब तक 11 फीसदी टूट गया है। जून 2019 में बाजार ने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी।


कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में यस बैंक के शेयर में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, केयर रेटिंग्स ने प्रमोटर राणा कपूर की मॉर्गन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर की रेटिंग घटा दी है। इस फैसले के बाद शेयर को लेकर निवेशकों का मूड बिगड़ गया है। केयर रेटिंग्स ने रेटिंग को ‘ए-’ से घटाकर ‘बीबीबी-’ कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Sep 2019, 5:13 PM