अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: 4.2 फीसदी पर थमी GDP ग्रोथ और इन तीन बैंकों पर RBI ने लगाया करोड़ का जुर्माना

जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 3.1 प्रतिशत रहा है। जबकि अनुमान 2.2 प्रतिशत का था। हालांकि पूरे साल के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही और लॉकडाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर 6.5 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 3.1% रही, वित्त वर्ष 2019-20 में 4.2%

कोरोना वायरस के संकट के बीच केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2019-20 की जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी किए हैं। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच जीडीपी ग्रोथ रेट 3.1 फीसदी पर है। आपको बता दें कि इस साल फरवरी और मार्च में देश की इकोनॉमी पर कोरोना का बुरा असर पड़ा है।यही वजह है कि पहले से ही इस तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट की आशंका थी। वहीं पूरे वित्‍त वर्ष की बात करें तो जीडीपी ग्रोथ 4.2 फीसदी रही। इससे पहले जनवरी में सरकार ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी का ग्रोथ रेट 5 फीसदी रहने का अनुमान है। बता दें, सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को व्यापक आर्थिक प्रदर्शन पर संकेत के लिए हर तिमाही जारी किया जाता है। जनवरी-मार्च का जीडीपी आंकड़ा पहला बड़ा आधिकारिक अनुमान है जो हमें यह एहसास दिलाता है कि सीओवीआईडी -19 के प्रकोप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को किस हद तक प्रभावित किया है। पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 5.6%, दूसरी तिमाही में 5.1%, तीसरी तिमाही में 4.7% रही है।

RBI की कार्रवाई, तीन बैंकों पर 6.5 करोड़ का लगा जुर्माना

लॉकडाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर 6.5 करोड़ का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना-बैंक ऑफ इंडिया, कर्नाटक बैंक और सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक पर लगा है। आरोप है क‍ि इन बैंकों ने आरबीआई के नियमों का उल्‍लंघन किया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ने केंद्रीय बैंक के निर्देशों के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया है। इस वजह से बैंक ऑफ इंडिया पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिन नियमों का उल्‍लंघन हुआ है वो आय मान्यता, संपत्ति वर्गीकरण और अग्रिम से संबंधित प्रावधान के तहत आते हैं। इस बारे में बैंक को नोटिस दिया था।नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के बाद बैंक पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। इसी तरह के मामले में रिजर्व बैंक ने कर्नाटक बैंक पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वंदे भारत मिशन के तहत इन देशों के लिए उड़ेंगे अतिरिक्त विमान

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए अतिरिक्त विमान सेवाओं की घोषणा की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वंदेभारत मिशन के तहत एयर इंडिया की अरिक्त उड़ाने कुछ देशों के लिए शुपू की जाएंगी, जिसमें 4 जून को दिल्ली से ऑकलैंड के बीच, 5 जून को दिल्ली से सिकागो और स्टॉकहोम के बीच 6 जून को दिल्ली से न्यूयॉर्क, फ्रैंकफर्ट, सोल के बीच उड़ेंगी। वहीं मुंबई से लंदन के बीच, मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए भी अतिरिक्त फ्लाइटों का ऐलान किया है। इन फ्लाइटों में 30 मई को सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी। वहीं उड्डयन मंत्री ने कहा कि घरेलू उड़ानों का परिचालन दिवाली तक सामान्य हो जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को संबालने के लिए विमान सेवाओं को शुरू करना जरूरी था। ईटी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस से भारत की रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में अधिक थी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है विमानन क्षेत्र तेजी से रिकवर करेगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

अब स्पेशल ट्रेनों के लिए करवा सकेंगे तत्काल टिकट की बुकिंग

भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन शुरू होते ही अपनी सभी यात्री ट्रेनों की सर्विस को रोक दी थी, लेकिन प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए 1 मई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई। इसके बाद 12 मई से रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू किया और अब 1 जून से रेलवे देशभर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। रेलवे ने इन ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि को बढ़ा दिया है। पहले एडवांस टिकट बुकिंग की टाइमलाइन 30 दिनों की रखी गई थी, उसे अब बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने एक और तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट(Tatkal Ticket) बुकिंग की इजाजत दे दी है। यानी इन ट्रेनों में अब तत्काल टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

एप्पल आईफोन 12 लॉन्चिंग डेट नवंबर तक स्थगित : रिपोर्ट

एप्पल की नई श्रृंखला आईफोन 12, सितंबर में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए इसे नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। इन्वेस्टमेंट बैंक कोवेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल की दूसरी तिमाही प्रोडक्शन 35 मिलियन यूनिट होने की उम्मीद है, जो पहली तिमाही से 5 प्रतिशत कम है और पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत कम है।लविश्लेषक ने कहा कि उत्पादन आपूर्ति श्रृंखला आम तौर पर सामान्य उत्पादन दरों पर लौट आई है, लेकिन लॉकडाउन के चलते मांग में कमी देखने को मिली है। कोवेन ने कहा कि दूसरी तिमाही में एप्पल आईफोन शिपमेंट 30 मिलियन हो जाएगा। एप्पल ने अब तक 500 से अधिक आउटलेट्स में से 256 को बहाल कर दिया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia