अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रिकॉर्ड स्तर से इतने रुपए नीचे लुढ़का सोना और मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

करवा चौथ 2020 पर सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट आई है। सोना 372 रुपए गिरकर 51226 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

करवा चौथ पर सस्ता हुआ सोना, रिकॉर्ड स्तर से इतने रुपए नीचे लुढ़का

करवा चौथ 2020 पर सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट आई है। बुधवार को सोना फिर से सस्ता हो गया। बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.72 फीसदी की गिरावट आई। सोना 372 रुपए गिरकर 51226 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वायदा बाजार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 370 रुपए नीचे गिर गए। वहीं फरवरी 2021 सोना के वायदा 0.53 फीसदी की गिरावट आई। सोना 273 रुपए की गिरावट के साथ 51435 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। वायदा बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image

सेंसेक्स 355 अंक उछला, निफ्टी 95 अंक बढ़कर बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 355.01 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 40,616.14 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 95 अंक यानी 0.80 फीसदी चढ़कर 11,908.50 पर बंद हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, मगर अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे रहे हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 89.42 अंकों की कमजोरी के साथ 40,171.71 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,693.51 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 40,076.47 रहा।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image

वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद Bank of Baroda ने वापस लिया ये फैसला

सरकारी बैंक 'बैंक ऑफ बड़ौदा' को वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद अपना आदेश वापस लेना पड़ा। बैंक द्वारा कैश निकालने और जमा करने पर लगने वाले चार्ज का फैसला वापस लेते ही अब पहले की तरह एक बार फिर से आपको बैंक खाते से पैसों की लेनदेन के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। बैंक ने वित्त मंत्रालय के निर्देश का पालन करते हुए बढ़े हुए सभी चार्जेज को आज खत्म कर दिया। बता दें, देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने खाते से पैसों के लेन-देन की सेवाओं पर चार्ज लगाने की घोषणा की थी, लेकिन वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद बैंक ने सभी बढ़े हुए चार्ज को वापस ले लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सितंबर तिमाही में SBI को उम्मीद से बेहतर मुनाफा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे जारी हो गए हैं। इसमें एसबीआई को उम्मीद से कहीं ज्यादा मुनाफा हुआ है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बैंक को सितंबर तिमाही में 4574 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के मुकाबले ये 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा या करीब 52 फीसदी है। बैंक ने बताया कि कुल इनकम में मामूली गिरावट आई है और यह 75,341.80 करोड़ रुपये है जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का कुल इनकम 75,850.78 थी। दूसरी तिमाही में SBI की शुद्ध ब्याज आय (NII) 28,182 करोड़ रुपये रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एमएसएमई से रोजगार देने में यूपी देश का पांचवा राज्य बना

कोरोना संकट ने राज्यों के रोजगार प्रबंधन, वित्तीय क्षमताओं को परखा है। लॉकडाउन होने पर लाखों मजूदरों को रोजगार देने में राज्यों ने अपने स्तर पर प्रयास किए हैं। उन प्रयासों के परिणाम के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने जो रैंक दी है उसके मुताबिक, यूपी ने 5 वें स्थान पर जगह बनाई है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के जरिए रोजगार देने में प्रदेश पांचवे स्थान पर रहा है। आरबीआई ने देश के सभी राज्यों का आकलन कर एमएसएमई सेक्टर में रोजगार की रिपोर्ट तैयार की है ।

मएसएमई के जरिये रोजगार सृजन के मामले में राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्य यूपी से पीछे हैं । आरबीआई ने कोरोना के संकट काल में योगी सरकार द्वारा रोजगार सृजन के आंकड़ों को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है। रिजर्व बैंक की रैंकिंग में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश है। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में दूसरे राज्यों में फंसे 40 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का बड़ा फैसला लेने के साथ ही योगी सरकर ने उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की चुनौती भी पूरी की।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia