अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: सोने की कीमत में एक बार फिर हुई गिरावट और जुलाई में इतनी फीसदी रही थोक महंगाई दर

सोने की कीमत में शुक्रवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई, चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली और थोक महंगाई दर जुलाई 2020 में नकारात्मक 0.58 फीसदी रही है। इस महीने खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

उच्चतम स्तर से फिसला सोना, चांदी भी हुई सस्ती

सोने की कीमत में शुक्रवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट आई है। हालांकि शाम होते-होते सोने की कीमत में मामूली सुधार हुआ। वहीं शुक्रवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमत में गिरावट आई। वहीं चांदी की कीमत भी धड़ाम हो गया। भारतीय सर्राफा बाजार में MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.65% की गिरावट आई और सोना 52596 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत में 1 फीसदी की गिरावट आई और चांदी 1% नीचे गिरकर 70,345 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

जुलाई में थोक महंगाई दर माइनस 0.58 फीसदी पर रही

थोक महंगाई दर जुलाई 2020 में नकारात्मक 0.58 फीसदी रही है। इस महीने खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मद्रास्फीति जून में नकारात्मक 1.81 प्रतिशत थी, जबकि मई में यह नकारात्मक 3.37 प्रतिशत और उससे पहले अप्रैल में नकारात्मक 1.57 प्रतिशत थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई, 2020 में नकारात्मक 0.58 प्रतिशत रही, जो पिछले साल इस दौरान यानी जुलाई 2019 में यह 1.17 फीसदी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

बीते दो दिनों की सुस्ती के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरूआत हुई लेकिन कारोबार के अंत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 433 अंक की गिरावट के साथ 37,877.34 अंक पर बंद हुआ। ये लगातार तीसरा दिन है जब सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ है। अगर निफ्टी की बात करें तो 122 अंक की गिरावट के साथ 11,180 अंक के नीचे रहा। कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई इंडेक्स पर एक्सिस बैंक टॉप लूजर साबित हुआ. बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट रही जबकि एसबीआई के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर बंद हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

BPCL को जून तिमाही के नतीजों में जबरदस्त मुनाफा

सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) को जून तिमाही के नतीजों में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। ये मुनाफा ऐसे समय में हुआ है जब सरकार कंपनी को बेचने में जुटी है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में सरकार को बीपीसीएल में अपनी समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दी थी। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बीपीसीएल का मुनाफा लगभग दोगुना होकर 2,076.17 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि साल भर पहले इसी तिमाही में उसे 1,075.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीपीसीएल के मुताबिक भंडार में रखे कच्चे तेल पर हुए फायदे ने उसके रिफाइनिंग मार्जिन और ईंधन बिक्री में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एचडीएफसी बैंक सैन्य बलों के परिवारों को देगा फार्म लोन

एचडीएफसी बैंक ने सेना में काम कर रहे जवानों के परिवारों के लिए शुक्रवार को 'शौर्य केजीसी कार्ड' लांच किया। इस कार्ड से इन लोगोंे को कृषि कार्य के लिए जरूरत के सामान जैसे बीज, खाद खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सैन्य जवानों के परिवार इस फंड से फार्म मैशनरी, सिंचाई के लिए उपकरण जैसे सामान खरीद पाएंगे। ये बात बैंक की ओर से जारी एक बयान में कही गई। किसान क्रेडिट कार्ड गाइडलाइन्स के आधार पर ही 'शौर्य केजीसी कार्ड' को लांच कि या गया है। इस कार्ड के अधार पर 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा भी मिलेगा। एचडीएफसी के मैनिजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने कहा, "हमारे लिए ये गर्व की बात है कि सैन्य बलों में काम करने वाले लोगों के परिवारों के लिए हम यह कार्ड लांच कर रहे हैं। मैं खुद एयर फोर्स से जुड़े परिवार का सदस्य हूं। हमारे सैन्य बल के लोग देश के लिए बड़ा त्याग करते हैं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia