Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए आज का नया रेट

अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मजबूत मांग से वायदा बाजार में इसकी कीमत भी 1.62 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

चांदी की कीमत में बुधवार को रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी रहा और वायदा कारोबार में यह सात प्रतिशत से अधिक चढ़कर 3.83 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

वहीं, अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मजबूत मांग से वायदा बाजार में इसकी कीमत भी 1.62 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव 26,821 रुपये यानी 7.53 प्रतिशत की तेजी से 3,83,100 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

एमसीएक्स में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव 4,730 रुपये यानी तीन प्रतिशत चढ़कर 1,62,429 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।


विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख, नए भू-राजनीतिक तनावों और निवेशकों की सुरक्षित निवेश संपत्तियों के प्रति मजबूत रुचि से सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव 9.57 अमेरिकी डॉलर यानी 9.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 115.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

इंडसइंड सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ डॉलर में भारी गिरावट के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने से चांदी की कीमत करीब 115 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गई।

कॉमेक्स में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 168.5 अमेरिकी डॉलर यानी 3.31 प्रतिशत चढ़कर 5,251.1 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति संबंधी फैसले से पहले लगातार बनी हुई भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच डॉलर के करीब चार साल के निचले स्तर पर गिरने के कारण, सोने ने सुबह के शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करते हुए पहली बार 5,200 अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।"