ICICI बैंक अब विरोध के बाद आया बैकफूट पर, 50000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने का नियम को बदला, जानें नए नियम

यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए एक राहत लेकर आया है जो बैंक के इस अचानक और भारी-भरकम नियम से परेशान और नाराज थे। बैंक ने यह कदम ग्राहकों और इंडस्ट्री की तरफ से हुई तीखी आलोचना और सोशल मीडिया पर लगातार विरोध के बाद बदलाव किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

ICICI बैंक अपने नियम को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। बैंक ने शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये तय किया था। जिसका लगातार विरोध हो रहा था। अब बैंक ने अपने इस नियम को बदल दिया है। अब बैंक ने 50 हजार की जगह पर 15,000 रुपये मिनिमम बैलेंस तय किया है। यह बदलाव ग्राहकों की ओर से भारी विरोध के बाद बैंक ने किया है।

बता दें कि बैंक द्वारा शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस जरूरत को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये रखना का फैसला कुछ दिन पहले किया था।

हालांकि बैंक के नए बदलाव के बाद मिनिमम एवरेज बैलेंस की जरूरत पहले की अपेक्षा अभी भी 5,000 रुपये अधिक है।

अब क्या हैं नए नियम?

बैंक ने अब सभी तरह के ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा को काफी कम कर दिया है, जो थोड़ी राहत है।

मेट्रो और शहरी (Metro & Urban) ₹50,000 (विवादित नियम (पहले) ₹15,000 नया नियम (अब लागू)

अर्ध-शहरी (Semi-Urban) ₹25,000(विवादित नियम (पहले), ₹7,500 नया नियम (अब लागू)

ग्रामीण (Rural) ₹10,000(विवादित नियम (पहले), ₹2,500 नया नियम (अब लागू)


यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए एक राहत लेकर आया है जो बैंक के इस अचानक और भारी-भरकम नियम से परेशान और नाराज थे। बैंक ने यह कदम ग्राहकों और इंडस्ट्री की तरफ से हुई तीखी आलोचना और सोशल मीडिया पर लगातार विरोध के बाद बदलाव किया है।