पेटीएम के महाआईपीओ ने निवेशकों को दिया तगड़ा झटका, जानिए कितने में हुआ लिस्ट?

कंपनी ने इससे करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखी थी। Paytm का आईपीओ निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की लिस्ट‍िंग हुई है। जो निराशाजनक रही। आपको बता दें, गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपये पर लिस्ट हुए।

सुबह 10 बजे के आसपास बीएसई पर यह शेयर और टूटते हुए 1777.50 रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह यह एनएसई पर यह 1776 रुपये तक पहुंच गया। आपको बता दें, कंपनी ने इससे करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखी थी। Paytm का आईपीओ निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Nov 2021, 10:59 AM
/* */