डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी, 70.96 पर पहुंचा रुपया, बाजार में मचा हाहाकार

डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट जारी है। रुपया 70.96 पर पहुंच गया है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 70.82 रुपये थी। बुधवार को इसकी कीमत 70.55 रुपये पर थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार ऐतिहासिक गिरावट जारी है। हर दिन रुपया एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 70.96 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।

इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 70.82 रुपये पर पहुंच गई थी। गिरते रुपये के चलते भारतीय बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। रुपये थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 70.55 रुपये थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia