अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मंदी की गिरफ्त में देश! GDP में इतनी फीसदी की गिरावट और फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी

मौजूदा वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सकल घरेलू उत्पाद, जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमतें गिरकर 48,185 रुपये पर आ गई हैं।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image
user

नवजीवन डेस्क

दूसरी तिमाही में देश की GDP में इतनी फीसदी की गिरावट

मौजूदा वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सकल घरेलू उत्पाद, जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को जो आंकड़े जारी किए हैं। उसके मुताबिक, कॉन्सटेंट प्राइस (2011-12) के आधार पर 2020-21 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 33.14 लाख करोड़ रुपए रही है। 2019-20 की दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा 35.84 लाख करोड़ रुपए रहा था।

आज से बंद हुआ 94 साल पुराना ये बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक आज से बंद हो गया है। आज से इन बैंक को डीबीएस में मर्ज कर दिया गया है। आज से लक्ष्मी विलास बैंक के खाताधारकों का खाता अब डीबीएस बैंक में ट्रांसफर हो गया है। बैंक के विलय के बाद बैंक के खाताधारकों के मन में कई आशंकाएं हैं। उन्हें अपनी जमापूंजी की चिंता सता रही है।

सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, जानें क्या है आज का भाव?

सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला कुछ दिनों से जारी है। ऐसे में आज यानी शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमतें गिरकर 48,185 रुपये पर आ गई हैं। चांदी की बात करें तो एक किलोग्राम चांदी के दाम गिरकर 60,000 रुपये के नीचे आ गए है। ऐसे में कारोबारियों का कहना है कि अगस्त की रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने का भाव काफी नीचे आ चुका है। बृहस्पतिवार को एमसीएक्स(MCX) पर सोना(Gold) 48,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। कई महीने पहले 7 अगस्त को सोने का दाम 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। करीब 4 महीने की तेजी के बाद पीली धातु के दाम में गिरावट आई है।

दुनियाभर में स्पोटीफाई लगभग एक घंटे तक रहा डाउन, यूजर्स हुए परेशान

स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पोटीफाई को शुक्रवार को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ गया, जिसके चलते यूजर्स करीब एक घंटे तक अपने पसंदीदा गानों को सुनने में असक्षम रहे। यूरोप सहित कई देशों में दोपहर के वक्त (भारतीय समयानुसार) यह समस्या देखी गई। कंपनी ने अपने एक ट्वीट में कहा, "हमने कुछ चीजों में सुधार किया है, जिसके चलते चीजें जल्दी ही सामान्य हो जाएंगी। क्या और भी किसी मदद की जरूरत है? स्पोटीफाई केयर्स को इसकी जानकारी दें।" हालांकि समस्या के शुरू होने के करीब-करीब एक घंटे बाद ही सेवाएं सामान्य हो गईं।

वीवो इस दिन लॉन्च करेगा 'वी-20 प्रो' स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने दो दिसंबर को भारत में अपनी वी-20 सीरीज के अगले स्मार्टफोन 'वीवो वी-20 प्रो' को लॉन्च करने की घोषणा की है। वीवो वी-20 और वीवो वी-20 एसई के बाद यह वी-20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। वीवो ने बताया कि वी-20 प्रो भारत में दो दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला 5जी फोन होगा। वी-20 प्रो को सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में भी वैश्विक वर्जन के समान स्मार्टफोन उतारने की उम्मीद है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia