आर्थिक पटल पर मंदी की छाया, कारखानों में आई जबरदस्त सुस्ती, 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा उत्पादन

देश की आर्थिक सेहत बताने वाला औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अकेले एक महीने में ही इसमें जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईआईपी 19 महीने के निचले स्तर पर

देश के आर्थिक पटल पर मंदी के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। नवंबर माह में कारखानों होने वाला उत्पादन 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में औद्योगिक उत्पादन यानी आईआईपी की दर आधा फीसदी यानी 0.5 फीसद रही, जबकि अक्टूबर में यह 8.1 फीसदी थी। जबकि नवंबर 2017 में यह दर 8.4 फीसदी दर्ज की गई थी।

कारखानों के उत्पादन की दर यानी आईआईपी देश के कारोबारी पटल पर आर्थिक गतिविधियों का आइना होता है और इससे देश की आर्थिक सेहत का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

इसके अलावा उत्पादन सूचकांक भी 7.9 फीसदी से गिरकर -0.4 फीसदी पहुंच गया है। उत्पादन सूचकांक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का तीन चौथाई से अधिक होता है। ऐसे में इस सूचकांक का निगेटिव में जाना चिंता की बात है।

इतना ही नहीं बिजली उत्पादन में भी कमी आई है और अक्टूबर के 10.8 फीसदी के मुकाबले यह गिरकर करीब आधी यानी 5.1 फीसदी रह गई है। इसी तरह उपभोक्ता इस्तेमाल का उत्पादन भी निगेटिव में चला गया है। अक्टूबर में यह 17.6 फीसदी था, जो कि नवंबर में गिरकर -0.9 फीसदी हो गया है।

शेयर बाजार भी लुढ़का

इन आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर भी नजर आया और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97 अंक गिरा जबकि निफ्टी में भी 27 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 96.66 अंकों की गिरावट के साथ 36,009.84 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 26.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.37 अंकों की गिरावट के साथ 15,177.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 27.87 अंकों की तेजी के साथ 14,600.37 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.15 अंकों की तेजी के साथ 10,834.75 पर खुला और 26.65 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,850.15 के ऊपरी और 10,739.40 के निचले स्तर को छुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia