आम आदमी पर महंगाई की मार जारी, 4 दिनों में दूसरी बार बढ़े गैस के दाम, जानें इस बार कितनी बढ़ी कीमत

आम आदमी को फिर से एक और बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। महज 3 दिन पहले गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

देश के लोगों पर महंगाई की मार जारी है। एक बार फिर से घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम में आज से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम अब 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है।

इससे पहले 25 फरवरी को भी एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था। फरवरी माह में गैस के दाम तीन बार बढ़ाए गए थे। इसके पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे। बीते साल 2020 में दिसंबर महीने में रसोई गैस के दाम में 2 बार बढ़ोतरी की गई थी। 1 दिसंबर को गैस के दाम 594 रुपये से बढ़ाकर 644 कर दिए गए थे। उसके बाद 15 दिसंबर को फिर से इसके दाम बढ़ाकर 694 रुपये किए गए थे। एक महीने में गैस के दाम 100 रुपये बढ़ाए गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia