आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को दोहरा झटका, खुदरा महंगाई उच्चतम स्तर पर, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट

महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को नवंबर महीने में दोहरा झटका लगा है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को दोहरा झटका लगा है। एक ओर जहां महंगाई दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है तो दूसरी ओर ओद्यौगिक उत्पादन में दर्ज हुई है। पहले बात करते हैं कि महंगाई दर की। जहां खाद्य पदार्थो की कीमतें काफी बढ़ जाने की वजह से नवंबर में खुदरा महंगाई 5.54 फीसदी हो गई। यह अक्टूबर में 4.6 फीसदी थी। वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक आंकड़ा गुरुवार को जारी की गई।

इस तरह से नवंबर में खुदरा महंगाई दर तीन साल में सबसे ऊपर पहुंच गई है। इससे पहले जुलाई 2016 में खुदरा महंगाई दर 6.07 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में खाद्य महंगाई दर 7.89% से बढ़कर 10.01% हो गई है। नवंबर माह में ग्रामीण रिटेल महंगाई दर 4.29% से बढ़कर 5.27% हो गई है जबकि शहरी रिटेल महंगाई दर 5.11% से बढ़कर 5.76% हो गई है।


लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने सांसद राहुल रमेश शेवाले और भर्तृहरि महताब के सवालों का लिखित जवाब देते हुए आवश्यक वस्तुओं की जो कीमत सूची सौंपी थी। उससे जाहिर होता है कि चावल, गेहूं, आटा, दाल, तेल, चाय, चीनी और गुड़ समेत सब्जियों और दूध के दाम में जनवरी के मुकाबले साल के आखिरी महीने दिसंबर में वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: मोदी के मंत्री का खुलासा, मार्च के बाद 400 फीसदी बढ़ा प्याज का दाम, दाल समेत इन वस्तुओं ने भी बरपाया कहर

दूसरी ओर देश के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की स्थिति लगातार बनी हुई है। अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन में 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसमें लगातार तीसरे महीने कमी आई। इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में सितंबर में 4.3% और अगस्त में 1.1% गिरावट आई थी। पावर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में सुस्ती की वजह से इंडेक्स ज्यादा प्रभावित हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia