नए साल में मोदी सरकार ने आम आदमी को दिया डबल झटका, रेल किराए के बाद LPG सिलिंडर के दाम भी बढ़े 

गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है। दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नए साल 2020 के पहले दिन ही मोदी सरकार ने लोगों के जेब पर बड़ा हमला किया है। सबसे पहले रेल से सफर करना महंगा किया गया। मंगलवार (31 दिसंबर) को रेलव ने यात्री किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया। वहीं आज से खाना पकाना भी महंगा कर दिया गया है। गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है। दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं।

रसोई गैस सिलिंडर में कई महीनों से बढ़ोतरी की जा रही है। यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़े हैं। दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था।


कंपनियां हर महीने रेट रिवीजन करती हैं। जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम 29.50 रुपये बढ़ा दिए हैं। कारोबारियों को अब सिलिंडर के लिए दिल्ली में 1241 रुपये चुकाने होंगे। कोलकाता में अब गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर 747 रुपये का, मुंबई में 684 रुपये का और चेन्नई में 734 रुपये का हो गया है।


कमर्श‍ियल सिलिंडर की कीमत कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये हो गई है।

बता दें कि 2019 के आखिरी दिन (31 दिसंबर) रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। नया रेल किराया आज से (1 जनवरी) लागू हो गया है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर यात्री किराये में बढ़ोतरी का बड़ा असर होगा। रेलवे ने 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक यात्री किराए में बढ़ोतरी की है।

रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia