अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ी और मात्र 5 रुपये में यहां से खरीदें सोना

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया की कार्यवाही आगे बढ़ाने की इजाजत दे दी है और ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया ने ग्राहकों के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत आप 5 रुपये में डिजिटल सोना खरीद सकेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ी, जानिए क्या है वजह

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल यानी NCLT ने अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया की कार्यवाही आगे बढ़ाने की इजाजत दे दी है। भारतीय स्टेट बैंक का 1200 करोड़ रुपये का कर्ज न चुका पाने की वजह से उनके खिलाफ यह आदेश आया है। गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने साल 2016 में अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनियों रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और रिलायंस इंफ्राटेल को यह कर्ज दिए थे। अनिल अंबानी ने इन कर्जों के लिए 1200 करोड़ रुपये की पर्सनल गारंटी दी थी। अब दोनों कंपनियां बंद हो गई हैं। इसकी वजह से SBI को मुंबई NCLT में अपील करनी पड़ी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मात्र 5 रुपये में खरीदें सोना, ये कंपनी दे रही मौका

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया ने ग्राहकों के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है। दरअसल, अमेजन इंडिया की पेमेंट सर्विसेज आर्म अमेजन पे ने इस फीचर का नाम 'गोल्ड वॉल्ट' रखा गया है। जिसके जरिए ग्राहकों को डिजिटल सोना खरीदने का ऑफर देता है। अमेजन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फीचर से ग्राहक 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं। आपको बता दें, अमेजन कंपनी ने इसके लिए सेफगोल्ड के साथ साझेदारी की है। सेफगोल्ड डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का रिटेल ब्रांड है, जो 24 कैरेट सोने को 995 शुद्धता (99.5 प्रतिशत शुद्ध) प्रदान करता है। अमेजन के मुताबिक इस फीचर के माध्यम से ग्राहक डिजिटल विकल्प के तौर पर गोल्ड में 1 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं और चाहें तो किसी भी केवाईसी के बिना आप 2 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में Gold Vault के जरिए आप कम से कम 5 रुपये की राशि में डिजिटल सोना खरीद सकेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

गणेश चतुर्थी से पहले सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमत पर दवाब की स्थिति बनी हुई है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में आई गिरावट के कारण सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। 21 अगस्त को MCX पर सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने की कीमत में 161 रुपए की गिरावट आई और सोना गिरकर 51990 रुपए पर पहुंच गया। वहीं एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 144 रुपए नीचे गिरकर 52246 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 214 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 359 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 214 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,435 अंक पर बंद हुआ।. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 59 अंक या 0.53 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,371.60 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सैमसंग ने किया गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च

सैमसंग ने शुक्रवार को कहा कि इसकी नई फ्लैगशिप फैबलेट को आधिकारिक तौर पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है। महामारी के बीच मोबाइल व्यवसाय के लिए दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज को अपने नए डिवाइस से काफी उम्मीद है। सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और थाईलैंड सहित 70 देशों में पेश किया गया है। सैमसंग का यह नया डिवाइस सितंबर के मध्य तक 130 देशों में उपलब्ध होगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia