अर्थ जगत की खबरें: ऑटो एक्सो 2020 में कोरोनावायरस का डर, हर जगह दिखा मास्क, तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी

कोरोनावायरस के डर के साए के बीच ऑटो एक्सपो 2020 की बुधवार को यहां शुरुआत हुई। यहां चार में से एक प्रतिभागी मास्क पहने दिखाई दिया। वहीं देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

कोरोनावायरस के डर के साए के बीच ऑटो एक्सपो 2020 की बुधवार को यहां शुरुआत हुई। यहां चार में से एक प्रतिभागी मास्क पहने दिखाई दिया। ऑटो एक्सपो 2020, आगंतुकों के लिहाज से एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो का 15वां संस्करण है। यद्यपि मोटर शो में चीनी उपस्थिति नगण्य है, फिर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हुंडई दक्षिण कोरिया के साथ काम करने वाले जोंग ने कहा, "हम दक्षिण कोरिया से हैं और कोरोनावायरस के वैश्विक प्रभाव के कारण, हम कोई भी मौका नहीं देना चाहते। हालांकि, जब मैं यात्रा करता हूं तो मास्क पहनता हूं, लेकिन इस बार हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।"

ऑटो एक्सपो बुधवार को चुनिंदा लोगों के लिए खुला और शुक्रवार से औपचारिक रूप से जनता के लिए खुल जाएगा। फर्स्ट पार्टनर्स के कार्यकारी दिलीप यादव ने कहा, "यह सामान्य नहीं है कि इतने सारे लोग ऑटो एक्सपो में मास्क पहन रहे हैं। हालांकि, चीन के लोग नहीं दिख रहे हैं, लेकिन चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं, इसलिए सावधानी बेहतर है।" इस शो में 15 से अधिक स्टार्ट-अप, दूरसंचार, वैकल्पिक ईंधन, इलेक्ट्रिक वाहन और सोशल मीडिया फर्म हैं।

गाडीफाई के संपादक गगन चौधरी ने कहा, "हम में से ज्यादातर के मास्क के साथ देखे जाने की वजह एक ही है। हम कोरोनावायरस के डर की वजह से जागरूक हैं। हालांकि, चीनी कंपनियों के स्टॉल उनके भारतीय कर्मचारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं। फिर भी हम कोई मौका नहीं दे सकते।"

ऑटो एक्सपो : हुंडई ने नए 2020 टक्सन का अनावरण किया

हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन यहां टक्सन के नवीनतम संस्करण का अनावरण किया। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 'नया 2020 टक्सन' स्मार्ट टेक्नॉलोजी और कंफर्ट के साथ बाजार में आएगा और यह कनेक्टिविटी और उन्नत सुरक्षा से लैस है। कंपनी के अनुसार, पूरे विश्व में कंपनी के 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। टक्सन वैश्विक स्तर पर बेहतरीन बिक्री वाली एसयूवी में से एक है।

नए 2020 टक्सन के अनावरण के अवसर पर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) एस.एस. किम ने कहा, "टक्सन ने विश्वस्तरीय फीचर और जबरदस्त प्रदर्शन के साथ एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया था। नया 2020 टक्सन 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल बीएस6 इंजन के साथ है। यह भारत में एसयूवी के क्षेत्र में हुंडई के प्रभुत्व को और मजबूत करेगा।" डीजल संस्करण में '8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांस्मीशन' और '40.8 केजीएम' का टॉर्क है।

कंपनी के बयान के अनुसार, "इसके अलावा पेट्रोल इंजन 152 पीएस ताकत और 19.6 टॉर्क प्रदान करेगा, जिससे जबरदस्त ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।"


6 दिन बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट पर लगा ब्रेक

पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला छह दिन बार फिर एक बार थम गया है। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में फिर कटौती देखने को मिल सकती है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 72.98 रुपये, 75.65 रुपये, 78.63 रुपये और 75.83 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 66.04 रुपये, 68.41 रुपये, 69.22 रुपये और 69.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि बुधवार को कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव अभी भी 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है, जोकि बीते करीब 13 महीने का सबसे निचला स्तर है। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण कच्चे तेल की मांग घट सकती है, क्योंकि चीन कच्चे तेल का बड़ा आयातक है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 54.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 50.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 49.48 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 353 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.28 अंकों की तेजी के साथ 41,142.66 पर और निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 12,090.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.33 अंकों की तेजी के साथ 40,921.71 पर खुला और 353.28 अंकों या 0.87 फीसदी के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,177.00 के ऊपरी स्तर व 40,703.32 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (5.14 फीसदी), भारती एयरटेल (2.77 फीसदी), एचडीएफसी (1.95 फीसदी), टीसीएस (1.78 फीसदी) व एलटी (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटो कॉर्प (3.55 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.44 फीसदी), मारुति (2.25 फीसदी), एशियन पेंट (0.98 फीसदी) व (0.58 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 209.42 अंकों की तेजी के साथ 15,708.17 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.00 अंकों की तेजी के साथ 14,653.51 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.20 अंकों की तेजी के साथ 12,005.85 पर खुला और 110.60 अंकों या 0.94 फीसदी तेजी के साथ 12,090.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,098.15 के ऊपरी स्तर और 11,953.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.90 फीसदी), दूरसंचार (2.58 फीसदी), रियल्टी (2.56 फीसदी), औद्योगिक (1.97 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बिजली (0.21 फीसदी), यूटीलिटीज (0.20 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.05 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1320 शेयरों में तेजी और 1143 में गिरावट रही, जबकि 197 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia