निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस से शेयर बाजार में निराशा, राहत पैकेज ऐलान न होने से गंवाई आधे से ज्यादा बढ़त

सरकार की ओर से राहत पैकेज का ऐलान न होने पर शेयर बाजार में मायूसी देखने को मिली। बाजार सुबह जब कारोबार शुरु हुआ तो 1414 अंक ऊपर था, उम्मीद थी कि सरकार किसी राहत पैकेज का ऐलान करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कारोबार खत्म होते-होते बाजार ने आधी बढ़त गंवा दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोराना वायरस सकंट के बीच वित्त निर्मला सीतारमण आज प्रेस कांफ्रेंस की। लोगों को यह उम्मीद थी वह आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर्फ आईटी रिटर्न, आधार-पैन लिंकिंग की तारीख को बढ़ाने की घषणा के साथ कुछ बैंकिंग सुविधाओं में राहत देने की घोषणा की। इससे लोगों के साथा-साथ शेयर बाजार को भी निराशा हाथ लगी। राहत पैकेज का ऐलान न होने से शेयर बाजार गोते लगाने लगा। बाजार सुबह जब कारोबार शुरु हुआ तो 1414 अंक ऊपर था, उम्मीद थी कि सरकार किसी राहत पैकेज का ऐलान करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कारोबार खत्म होते-होते बाजार ने आधी बढ़त गंवा दी और सिर्फ करीब 700 अंक ऊपर ही बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत के साथ 26,674.03 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ।


एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में शुरुआती तेजी रही। सेंसेक्स चार प्रतिशत और निफ्टी तीन प्रतिशत की बढ़त में खुला, लेकिन एक घंटे के अंदर यह गिरावट में चला गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेसवार्ता की खबर से बाजार में आर्थिक पैकेज की उम्मीद बढ़ी और इसमें दुबारा अच्छी तेजी देखी गयी। हालांकि पैकेज की घोषणा नहीं होने से बाद में इसकी बढ़त में कमी आयी।

आईटी, टेक और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 13 फीसदी के करीब चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलिवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आठ प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान उठाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Mar 2020, 5:49 PM