आम जनता को महंगाई से राहत नहीं, जनवरी में बढ़ी थोक महंगाई दर

जनवरी महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.03 फीसदी पर पहुंच गई है। दिसंबर महीने में यह 1.22 फीसदी पर था। सोमवार को सरकारी द्वारा जारी आंकड़े से इस बारे में जानकारी मिलती है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

देश में थोक महंगाई दर बीते महीने जनवरी के दौरान 2.03 फीसदी रही जोकि इससे पूर्व महीने दिसंबर की तुलना में अधिक है, लेकिन सालाना आधार पर देखें तो थोक महंगाई दर में गिरावट आई है। पिछले साल जनवरी में जहां थोक महंगाई दर 3.52 फीसदी थी वहां इस साल यह घटकर 2.03 रह गई है। वहीं दिसंबर 2020 में देश की थोक महंगाई दर 1.22 फीसदी थी जिसकी तुलना में इस साल जनवरी में महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई। थोक महंगाई दर के आंकड़े केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia