तेल की कीमत में लगी आग जारी, मुंबई, चेन्नई के बाद दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 100 के पार, डीजल के भी दाम बढ़े

तेल कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह पहली बार है कि दिल्ली में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में महंगाई की मार जारी है। एक बार फिर तेल के दाम बढ़ गए हैं। मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। तेल कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दी है।

तेल कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह पहली बार है कि दिल्ली में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गई। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये और डीजल की 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।


दूसरी ओर मुंबई में पेट्रोल 106.25 रूपए प्रति लीटर और डीजल 97.09 रुपए प्रति लीटर हो गई है चेन्नई में पेट्रोल 101.06 रूपए प्रति लीटर, डीजल 94.06 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 100.23 रूपए प्रति लीटर, डीजल 92.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia