देश की जनता पर तेल की मार जारी, लगातार 13वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नया रेट?

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार 13वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 56 पैसे, 54 पैसे, 55 पैसे 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट के बीच देश की जनता पर तेल की मार जारी है। देश में लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 78.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के दाम में 63 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 56 पैसे, 54 पैसे, 55 पैसे 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दीं। डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 63 पैसे, 57 पैसे, 60 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 78.37 रुपये, 80.13 रुपये, 85.21 रुपये और 81.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 77.06 रुपये, 72.53 रुपये, 75.53 रुपये और 74.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लगातार 13 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 7.11 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 7.69 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी तेजी बनी हुई है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है। कच्चे तेल के दाम में वृद्धि से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है, क्योंकि भारत तेल की अपनी जरूरतों के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर करता है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia