जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी, देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें मुंबई में 114.81 रुपये और 105.86 रुपये प्रति लीटर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी है। देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें मुंबई में 114.81 रुपये और 105.86 रुपये प्रति लीटर हैं।

तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन उबाल देखने को मिला है। तेल की कीमतों में बढ़ोती के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.79 रुपये और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.13 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.76 रुपये और डीजल 104.35 रुपये प्रति लीटर, झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 11 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.20 रुपये और डीजल 103.09 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.12 रुपये और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर पर है।


फिलहाल देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 30 दिनों में से 23 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिका में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त में रहा। ब्रेंट क्रूड 83.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Oct 2021, 9:00 AM