अर्थ जगत: ह्वाइट हाउस के डिनर में सिर्फ तीन भारतीय कारोबारी और टिकटॉक की सीओओ ने दिया इस्तीफा

ह्वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज में केवल तीन भारतीय व्यवसायियों मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और निखिल कामथ को निमंत्रण भेजा गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ह्वाइट हाउस के डिनर में सिर्फ तीन भारतीय कारोबारी

ह्वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज में केवल तीन भारतीय व्यवसायियों मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और निखिल कामथ को निमंत्रण भेजा गया था। डेडलाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ह्वाइट हाउस राजकीय डिनर की अतिथि सूची में कई मनोरंजन और मीडिया हस्तियां शामिल हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स की बेला बजारिया, यूनिवर्सल की डोना लैंगली, निर्देशक एम. नाइट श्यामलन, वासरमैन मीडिया ग्रुप के के.सी. वासरमैन और जेम्स मडरेक शामिल हैं।

इसके अलावा सूची में ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन, एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी नाम है। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, समाचार व्यवसाय क्षेत्र के मेहमानों में स्तंभकार टॉम फ्रीडमैन और डेविड इग्नाटियस, द वॉल स्ट्रीट जर्नल की तारिणी पार्टि, लेखक आनंद गिरिधरदास और सीबीएस न्यूज के नीरज खेमलानी शामिल हैं। लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी, जो अब भारत में अमेरिकी राजदूत हैं, ने भी इसमें भाग लिया।

एआई की मदद से नया फीचर बना रहा गूगल, इमेज को टेक्स्ट में बदल सकेंगे स्क्रीन रीडर

अर्थ जगत: ह्वाइट हाउस के डिनर में सिर्फ तीन भारतीय कारोबारी और टिकटॉक की सीओओ ने दिया इस्तीफा

जो लोग स्क्रीन रीडर पर निर्भर हैं, उनके लिए पीडीएफ को सुलभ बनाने के लिए, गूगल ने कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से इस समस्या को ठीक करने में मदद करने के लिए बिल्ड-इन क्रोम ब्राउजर फीचर बना रहा है। कंपनी क्रोमओएस पर क्रोम ब्राउजर में पीडीएफ के लिए इमेज को टेक्स्ट में बदलने की क्षमता जोड़ रही है, जिसका मतलब है कि जिस पीडीएफ में ऑल्ट टेक्स्ट नहीं है, उसमें भी स्क्रीन रीडर इमेज को टेक्स्ट में बदलकर उसे पढ़कर सुना सकता है। बता दें कि ऑल्ट टेक्स्ट इमेज के साथ जुड़ा हुआ उसका विवरण होता है, जिसे स्क्रीन रीडर पढ़ सकता है।

कंपनी 'गेट इमेज डिस्क्रिप्शन' फीचर का विस्तार कर रही है और पीडीएफ में और भी अधिक कार्यक्षमता जोड़ रही है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। गूगल के अनुसार, इमेज डिस्क्रिप्शन क्रोऐशियन, चेक, डच, इंग्लिश, फिनिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, इतालवी, नॉर्वेजियन, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश, स्वीडिश और तुर्की में उपलब्ध हैं।


कनाडा यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज कंटेंट बंद करेगा मेटा

अर्थ जगत: ह्वाइट हाउस के डिनर में सिर्फ तीन भारतीय कारोबारी और टिकटॉक की सीओओ ने दिया इस्तीफा

कनाडाई सरकार ने बिल सी-18 ऑनलाइन समाचार अधिनियम पारित किया है। इसके बाद मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने पुष्टि की है कि वह देश में सभी यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज कंटेंट बंद कर देगी। मेटा ने गुरुवार को कहा, आज, हम पुष्टि कर रहे हैं कि ऑनलाइन समाचार अधिनियम (बिल सी-18) प्रभावी होने से पहले कनाडा में सभी यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर समाचार उपलब्धता समाप्त हो जाएगी।

इसमें कहा गया है, हमने बार-बार साझा किया है कि संसद में पारित बिल सी-18 का अनुपालन करने के लिए, न्यूज पब्लिशर और ब्रॉडकास्टर सहित समाचार आउटलेट्स के कंटेंट अब कनाडा में हमारे प्लेटफार्मो तक पहुंचने वाले लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। पारित विधेयक के लिए मेटा और गूगल जैसी टेक कंपनियों को न्यूज पब्लिशर के साथ बातचीत करने और उनके कंटेंट के लिए भुगतान करने की आवश्यकता होगी।

टिकटॉक की सीओओ ने दिया इस्तीफा

अर्थ जगत: ह्वाइट हाउस के डिनर में सिर्फ तीन भारतीय कारोबारी और टिकटॉक की सीओओ ने दिया इस्तीफा

टिकटॉक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) वी. पप्पस ने अपने इंटरप्रेन्योरियल पैशन पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए चाइनीज शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टिकटॉक में लगभग पांच साल तक अपनी सेवा दी। पप्पस ने गुरुवार को ट्वीट किया, टिकटॉक में लगभग 5 साल बिताने के बाद मैं सीओओ का पद छोड़ रही हूं। हमारे शानदार कम्युनिटी के क्रिएटर्स, कर्मचारी और वे लोग, जिन्होंने इंटरनेट पर टिकटॉक को खास स्थान दिया है, आप सभी के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

सभी ट्विटर कर्मचारियों को लिखे एक नोट में, उन्होंने कहा, पांच साल पहले जब मुझसे पहली बार टिकटॉक ने संपर्क किया था, तो मैं एक नए मोबाइल-फस्र्ट वीडियो एक्सपीरियंस के प्रोडक्ट विजन से अविश्वसनीय रूप से प्रेरित हुई थी, जो हर किसी के लिए एक कैनवास, ब्रिज और विंडो के रूप में कार्य करता है।


नेक्स्ट-जनरेशन के स्नैपड्रैगन प्लेटफॉर्म को लेकर क्वालकॉम और सोनी ने मिलाया हाथ 

अर्थ जगत: ह्वाइट हाउस के डिनर में सिर्फ तीन भारतीय कारोबारी और टिकटॉक की सीओओ ने दिया इस्तीफा

चिप निर्माता क्वालकॉम ने शुक्रवार को स्मार्टफोन की दुनिया को और बेहतर करने के लिए नेक्स्ट-जनरेशन के स्नैपड्रैगन प्लेटफॉर्म को लेकर सोनी से हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों ने प्रीमियम, हाई और मिड-टियर स्मार्टफोन पर एक साथ काम करने पर अपनी सहमति जताई है। क्वालकॉम सीडीएमए टेक्नोलॉजीज के एसवीपी और क्वालकॉम एशिया-पैसिफिक (एपीएसी) के अध्यक्ष ओएच क्वोन ने कहा कि हम उपभोक्ताओं को प्रीमियम मोबाइल टेक्नोलॉजी देने के लिए अपने पुराने पार्टनर सोनी के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं।

क्वोन ने कहा, यह करार हमारे लिए वैश्विक स्तर पर उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने में मदद करने के लिए सुनहरा अवसर है। कंपनी ने बताया कि वह सोनी के साथ मिलकर भविष्य की स्मार्टफोन श्रृंखला में क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के उन्नत स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफार्मों के एकीकरण पर काम करेगी। कंपनी ने कहा इससे उपयोगकर्ताओं को उन्नत कार्यक्षमता के साथ उच्च प्रदर्शन का अनुभव प्राप्त होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia