अर्थजगत: शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का नुकसान और सोने की कीमत में इतने रुपये की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिला और दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 198 रुपये की गिरावट के साथ 56,972 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिला। सेंसेक्स 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट देखने मिल रही है। वहीं सिर्फ 8 शेयरों में तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार में मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी। सेंसेक्‍स आज सुबह 144 अंक टूटकर 60,835 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 18,093 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की। निवेशकों पर आज शुरुआत से ही बिकवाली हावी दिखी और उन्‍होंने टेक व बैंकिंग कंपनियों में मुनाफावसूली शुरू कर दी। लगातार बिकवाली से सेंसेक्‍स सुबह 11.45 बजे 800 अंक गिरकर 60,200 पर कारोबार करने लगा जबकि निफ्टी 250 अंक टूटकर 17,800 पर पहुंच गया।

सेंसेक्‍स इंट्राडे में 800 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ जबकि निफ्टी 17900 से नीचे पहुंच गया था। आज बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सेक्‍टर में जोरदार सेलआफ दिखा। इंट्राडे में सेंसेक्‍स 60081 तक और निफ्टी 17846 के लेवल तक कमजोर हुआ था. बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया।

सोना 98 रुपये गिरकर 56,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर

वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 198 रुपये की गिरावट के साथ 56,972 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 68,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 198 रुपये की गिरावट के साथ 56,972 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।’’ विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी गिरावट के साथ 23.55 डॉलर प्रति औंस पर थी। विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।


29 सीबीआईसी अधिकारी, कर्मचारी सदस्य प्राप्त करेंगे प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के 29 अधिकारी और कर्मचारी बुधवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। प्रत्येक वर्ष, सीबीआईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्य 'जीवन के जोखिम पर प्रदान की गई असाधारण मेधावी सेवा'और 'सेवा के विशेष रूप से विशिष्ट रिकॉर्ड' के लिए प्रशस्ति पत्र और पदक के प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड के लिए चुना जाता है।

इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है। इस वर्ष, 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को 'विशेष रूप से विशिष्ट सेवा के रिकॉर्ड' के लिए प्रशस्ति पत्र और पदक के प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इन अधिकारियों का चयन वर्षो से सेवा के संबंधित क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय और त्रुटिहीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

द वाशिंगटन पोस्ट ने 20 कर्मचारियों को निकाला, गेमिंग सेक्शन बंद किया

मीडिया की दिग्गज कंपनी द वाशिंगटन पोस्ट ने कम से कम 20 नौकरियों को खत्म करने और अपने गेमिंग सेक्शन को बंद करने के साथ कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। एक्सियोस द्वारा एक्सेस किए गए कर्मचारियों के लिए एक आंतरिक नोट में, कार्यकारी संपादक सैली बुजबी ने कहा, "न्यूज रूम के लीडरों ने हमारी वर्तमान भूमिकाओं और रिक्त पदों की समीक्षा के बाद ये निर्णय लिए।" बुजबी ने लिखा, "हमने कर्मचारियों पर प्रभाव को कम करने के लिए रिक्तियों को खत्म करने को प्राथमिकता दी। हम वर्तमान में कई पदों को भी समाप्त कर रहे हैं, जो हमारी प्रतिस्पर्धी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक नहीं हैं।"

पोस्ट ने लॉन्चर, इसके ऑनलाइन गेमिंग वर्टिकल और किड्सपोस्ट को बंद कर दिया है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पिछले हफ्ते कंपनी के मुख्यालय में आए थे, जिसके बाद छंटनी शुरू हुई। वाशिंगटन पोस्ट गिल्ड यूनियन ने अपने सदस्यों को सूचित किया था कि द पोस्ट में छंटनी शुरू हो गई है। बेजोस ने द पोस्ट को 250 मिलियन डॉलर में खरीदा, "न्यूजरूम जॉब्स को जोड़ा और इसके कवरेज क्षेत्रों को बढ़ाया।" हालांकि, पिछले एक साल से कारोबार ठप पड़ा है। पिछले महीने, रेयान ने कर्मचारियों से कहा था कि 'भविष्य के विकास के लिए हमारे व्यवसाय को सर्वोत्तम स्थिति में लाने के लिए' छंटनी होगी। अखबार ने अपनी संडे पत्रिका को बंद कर दिया और पिछले साल के अंत में 11 न्यूजरूम कर्मचारियों को निकाल दिया। प्रकाशन ने अपने सब्सक्रिप्शन व्यवसाय का विस्तार करने के लिए संघर्ष किया है, पिछले साल 2020 में तीन मिलियन की तुलना में कम भुगतान करने वाले ग्राहक थे। अन्य मीडिया कंपनियों जैसे सीएनएन, वोक्स मीडिया, एडवीक, एनबीसी न्यूज, वाइस मीडिया और अन्य ने भी कर्मचारियों की छंटनी की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia