कोरोना संकट काल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, आज फिर बढ़े दाम, जानिए नया रेट

दिल्ली में आज 14 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 82.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस देश की जनता पर लगातार दोहरी मार पड़ रही है। आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में आज 14 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 82.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है।

दिल्ली में आज 14 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 82.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 36 पैसे महंगा होकर 90.11 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 92.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 85.79 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 94.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।


इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल आया है। पेट्रोल के दाम 30 पैसे उछलकर 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे उछलकर 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 100.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.31 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 103.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 May 2021, 10:14 AM
/* */