तेल की कीमतों की मार से देश हलकान, लगातार 6ठे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हुआ। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.80 रुपये जबकि डीजल की कीमत 95.93 रुपये प्रति लीटर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जनता पर महंगाई की मार जारी है। देश में लगातार 6ठे दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ेतरी दर्ज की गई है। वहीं, डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 104.14 रुपये और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हुआ। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.80 रुपये जबकि डीजल की कीमत 95.93 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल 101.53 रुपये लीटर है और डीजल 97.26 रुपये प्रत लीटर है।


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल 101.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 100.89 रुपये डीजल 92.90 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 101.11 रुपये और प्रति लीटर डीजल 93.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अक्टूबर में अब तक पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia