पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग! एक बार फिर बढ़े दाम, जानें नए रेट?

देश में आज फिर तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये और डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रही है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 112.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 107.45 प्रति लीटर और 103.92 प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 98.73 प्रति लीटर और 99.92 प्रति लीटर है।

बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर मिल रही है। अब देश के कई हिस्सों में डीजल भी 100 के ऊपर है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक, झारखंड, गोवा और लद्दाख सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia