पेट्रोल-डीजल: मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये बढ़ाई, लोगों के जेबों पर बढ़ेगा बोझ

मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार में एक और महंगाई की मार पड़ी है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.87 रुपये प्रति लीटर है। एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से ये फैसला लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia