बढ़ती महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- बीजेपी ने जेब काटकर गरीबों के पेट पर लात मारी

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। बीजेपी सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है।”

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी महंगाई को लेकर घेरा। उन्होंने कहा, “अपूर्ण मैनेजमेंट का सर्किल अब पूरा हो गया है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने जुलाई 2014 में महंगाई की दरों में 7.39% से शुरुआत की थी, अब दिसंबर 2019 में ये आंकड़ा फिर 7.35% हो गया है।”


उन्होंने आगे कहा, “खाने-पीने की चीज़ें 14.12% तक बढ़ रही हैं, सब्जियों के दाम 60 फीसदी तक बढ़ चुके हैं, प्याज़ 100 रुपये किलो बिक रहा है, यही अच्छे दिनों का वादा बीजेपी ने किया था।”

उन्होंने आगे कहा, “देश सीएए और एनपीआर के विरोध में लगा हुआ है। दोनों एक स्पष्ट और वर्तमान खतरे को प्रस्तुत कर रहा है। यदि बेरोजगारी इसी तरह बढ़ती है और लोगों की आय में कमी आती है तो युवाओं और छात्रों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा है।”

बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है। जबकि नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी थी। इसके अलावा खाद्य महंगाई दर में भी साल के आखिरी महीने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, नवंबर में खाद्य महंगाई दर 10.01 फीसदी थी, जो दिसंबर में बढ़कर 14.12 फीसदी हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia