अर्थ जगत: रियलमी ने 'अर्ली बर्ड सेल' की घोषणा की, मिलेगी भारी छूट और सोना महंगा, चांदी का भाव भी बढ़ा

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी ने 19 जुलाई को देश में अपकमिंग रियलमी सी53 के लिए "अर्ली बर्ड सेल" की घोषणा की है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 60,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ रेडमी 12 छोड़ेगा लोगों के दिलों पर अपनी छाप

फोटो: IANS
फोटो: IANS

स्मार्टफोन लैंडस्केप के लगातार डेवलप होने के साथ, रेडमी ने खुद को एक ऐसे ब्रांड के रूप में स्थापित किया है जो सामर्थ्य और अत्याधुनिक तकनीक का संयोजन करता है। रेडमी की लेटेस्ट मॉडल 'रेडमी 12' का लक्ष्य डिजाइन, परफॉर्मेंस और बिल्ड का एक प्रभावशाली पैकेज प्रदान कर इस ट्रेडिशन को जारी रखना है। रेडमी 12 स्मार्टफोन अपने स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ एक मजबूत छाप छोड़ता है। पहली चीज जो ध्यान खींचती है, वह है डिवाइस का 6.79-इंच एफएचडी बड़ा डिस्प्ले, जो एक शानदार लुक प्रदान करता है। बेज़ेल्स काफी पतले हैं, जो हाई स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात प्रदान करते हैं।

ग्लास बैक डिजाइन बिल्ड क्वालिटी को मजबूत और प्रीमियम बनाता है और इसके स्लिम प्रोफाइल के कारण डिवाइस हाथ में आरामदायक महसूस होता है। रेडमी 12 का वाइब्रेंट और क्रिस्प डिस्प्ले है। कलर विविड है और ब्राइटनेस का लेवल इनडोर और आउटडोर दोनों उपयोग के लिए पर्याप्त लगता है। चाहे आप वेब ब्राउज कर रहे हों, वीडियो देख रहे हों या गेम खेल रहे हों। विजुअल्स शार्प और एन्जॉइअबल हैं।

उद्यमियों को बढ़ावा देने और इकोसिस्टम निर्माण के लिए चिंतन शिविर

भारत, विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। यहां डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसी सहायक सरकारी नीतियां, नवाचार और रचनात्मकता युवाओं को नौकरी निर्माता बनने में सक्षम बना रही है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि कैसे कौशल विकास, प्रौद्योगिकी, डिजिटलीकरण, संस्थागत ऋण, क्षमता विकास व ब्रांडिंग जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा दे सकते हैं।  साथ ही इसके जरिए निम्नतम पायदान की आबादी के बीच से लाखों छोटे-छोटे उद्यमी तैयार कर सकते हैं।


कॉर्पोरेट क्षेत्र का कुल वेतन बिल पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र से हुआ ज्‍यादा

निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र में कर्मचारियों का मुआवजा (सीओई) 30 खरब रुपये पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के सीओई से अधिक हो गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। वित्तवर्ष 2013 में एनबीएफसी, निजी बैंक, आईटी, उपभोक्ता विवेकाधीन, औद्योगिक और ऑटो क्षेत्रों द्वारा संचालित, सूचीबद्ध निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र का कुल वेतन बिल 17 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 11.5 खब रुपये तक पहुंच गया।

अर्थव्यवस्था में संपूर्ण निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र का कुल वेतन बिल या कर्मचारियों का मुआवजा (सीओई), वित्तवर्ष 2012 में 21 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 30 खरब रुपये तक पहुंच गया। राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी के अनुसार, इसने पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के वेतन बिल (28 खरब रुपये) को पीछे छोड़ दिया।

अपकमिंग रियलमी सी53 के लिए 'अर्ली बर्ड सेल' की घोषणा, मिलेगी भारी छूट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी ने 19 जुलाई को देश में अपकमिंग रियलमी सी53 के लिए "अर्ली बर्ड सेल" की घोषणा की है, जो 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफोन है। सेल शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी। खरीदार रियलमी सी53 के 6 जीबी प्ल्स 64 जीबी वैरिएंट पर 1,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

रियलमी सी53 12जीबी डायनामिक रैम प्लस 128जीबी रोम के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा स्टोरेज प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 7.99 मिमी अल्ट्रा-स्लिम शाइनी चैंपियन डिजाइन है। यह 18 वाट सुपर वीओओसी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी द्वारा संचालित होता है और पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है।

रियलमी एक टेक्नोलॉजी ब्रांड है, जो ग्लोबल यूजर्स के लिए बेहतर एक्स्पीरियंस वाले प्रोडक्ट्स प्रदान करने में माहिर है। ब्रांड को आधिकारिक तौर पर 4 मई, 2018 को स्मार्टफोन इंडस्ट्री एक्सपीरियंस वाली युवा और मजबूत टीम द्वारा स्थापित किया गया था।


 सोना महंगा, चांदी का भाव भी बढ़े

वैश्विक स्तर पर प्रीसियस मेटल की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 60,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 59,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपए चढ़कर 77,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia