अर्थ जगत: नए शिखर पर शेयर बाजार और सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल

सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की बढ़त के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ में रहे और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सोना 150 रुपये चढ़कर 65,150 रुपये के नए रिकॉर्ड पर, चांदी 400 रुपये टूटी

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की बढ़त के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए सोना 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये की तेजी को दर्शाता है।

पेटीएम वॉलेट उपयोग करने वाले 85 प्रतिशत लोगों को कोई समस्या नहीं: आरबीआई गवर्नर

 भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने वाले 80-85 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को नियामकीय कार्रवाई के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं शेष उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप को अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है।

रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोक दिया। दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। उन्होंने समयसीमा आगे बढ़ाये जाने की संभावना से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 80-85 प्रतिशत पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं और शेष 15 प्रतिशत को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है।


आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर लगातार दूसरे दिन 20 प्रतिशत टूटा

कंपनी के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। दूसरे दिन कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत और टूट गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत गिरकर 382.80 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका निचला सर्किट स्तर और साथ ही 52 सप्ताह का निचला स्तर है।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत टूटकर 382.20 रुपये के निचले सर्किट स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही यह इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है।

पीली धातु की शुद्धता को परखने और प्रमाणित करने में गंभीर खामियों सहित कई पर्यवेक्षी चिंताओं के बाद रिजर्व बैंक ने कंपनी को तत्काल प्रभाव से स्वर्ण ऋण वितरित करने से रोक दिया है। केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत टूटा था।

सेंसेक्स 409 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी भी नये शिखर पर

स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ में रहे और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच बैंक और चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 408.86 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर 74,085.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 474.14 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.75 अंक यानी 0.53 प्रतिशत मजबूत होकर नये शिखर 22,474.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 140.9 अंक तक चढ़ गया था।

विश्लेषकों ने कहा कि दोनों मानक सूचकांकों में कारोबार के पहले चरण में गिरावट रही लेकिन निजी बैंकों और दवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली और यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी के साथ इनमें मजबूती आई।


रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.83 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.83 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में अपने प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने तथा घरेलू शेयर बाजार की मजबूत धारणा के बीच रुपये में तेज आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये पर दबाव कायम हो गया और इसने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.90 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 82.82 से 82.91 प्रति डॉलर के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.83 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 82.90 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित बंद हुआ था।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia