झटका! 6 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर खुदरा महंगाई दर, जनवरी में इतने फीसदी की बढ़ोतरी

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा मापी गई मुद्रास्फीति, वार्षिक आधार पर जनवरी में बढ़कर 6.01% हो गई, जो दिसंबर में 5.59% थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जनवरी में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति (inflation) बढ़कर 6.01% हो गई, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से ऊपर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा मापी गई मुद्रास्फीति, वार्षिक आधार पर जनवरी में बढ़कर 6.01% हो गई, जो दिसंबर में 5.59% थी।

जनवरी 2022 से पहले महंगाई जुलाई 2021 में 6.60 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई थी। लेकिन सितंबर 2021 में 4.35 प्रतिशत तक नरम पड़ गई थी। हालांकि त्योहारी सीजन में आखिरी महीनों में इसने फिर तेजी पकड़ी और अब यह फिर से 6.01 फीसदी पर जा पहुंची है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */