डॉलर के मुकाबले रुपये की बदहाली जारी, गिरने का एक और नया रिकॉर्ड बना, जानते हैं 2014 में कितनी थी 1 डॉलर की कीमत?

सालभर के अंदर रुपया 10 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। 30 मई 2014 को एक डॉलर की कीमत 59.28 रुपये थी। यानी 2014 से अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 24.52 रुपये गिर चुकी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डॉलर के मुकाबले रुपये की बदहाली जारी है। हर दिन रुपया गिरावट के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज रुपया एक डॉलर के मुकाबले 83.08 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.06 के स्तर पर खुला।

इससे पहले 19 अक्टूबर को पहली बार एक डॉलर की कीमत 83 रुपए के पार पहुंचा था। कारोबार के दौरान डॉलर के सामने रुपया 80 पैसे कमजोर हुआ था। आखिर में डॉलर का भाव 83.02 रुपए पर बंद हुआ।

सालभर के अंदर रुपया 10 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। 30 मई 2014 को एक डॉलर की कीमत 59.28 रुपये थी। यानी 2014 से अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 24.52 रुपये गिर चुकी है।


क्यों गिर रही है रुपये की कीमत?

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कमजोरी की वजह ग्लोबल चिंताएं बताई जा रही हैं। डॉलर इंडेक्स 112 के पार ट्रेड कर रहा है। घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। ऐसे में रुपए पर दबाव बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगली बैठक में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि US फेड नवंबर में होने वाली मीटिंग में ब्याज दरों में 75 बेसिस की बढ़ोतरी कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: रुपये की बदहाली पर वित्त मंत्री ने दिया 'गजब' का तर्क! बोलीं- रुपया कमजोर नहीं हो रहा, इसे ऐसे देखें कि डॉलर मजबूत हो रहा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia