OpenAI में वापसी करेंगे सैम ऑल्टमैन, कंपनी की जांच रिपोर्ट में गलत तरीके से निकाले जाने की पुष्टि

पिछले साल सैम ऑल्टमैन को अचानक सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिस पर कंपनी ने कहा कि पिछले साल उनकी अराजक बर्खास्तगी के बाद शुरू की गई आंतरिक जांच में यह भी पाया गया कि ऑल्टमैन को गलत तरीके से निकाल दिया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ChatGPT मेकर OpenAI के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन को लेकर एक खबर सामने आई है। सैम ऑल्टमैन की कंपनी के बोर्ड में वापसी हो रही है। उनके साथ 3 नए डायरेक्टर्स भी ओपनएआई के बोर्ड में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि पिछले साल सैम ऑल्टमैन को अचानक सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिस पर कंपनी ने कहा कि पिछले साल उनकी अराजक बर्खास्तगी के बाद शुरू की गई आंतरिक जांच में यह भी पाया गया कि ऑल्टमैन को गलत तरीके से निकाल दिया गया था।

ओपनएआई ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा,"ऑल्टमैन की बर्खास्तगी ओपनएआई के फाइनेंस, प्रोडक्ट सेफ्टी या अन्य मुद्दों से जुड़ी चिंताओं का नतीजा नहीं थी। यह कंपनी के पुराने बोर्ड और ऑल्टमैन के बीच खराब रिश्ते और विश्वास में कमी का नतीजा थी।

 गौरतलब है कि ओपनएआई में प्रमुख निवेश करने वाली तकनीकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एआई कंपनी छोड़ने वालों को नौकरी पर रखने की पेशकश की थी, जिससे इसके बोर्ड को अपना मन बदलना पड़ा था, जिसने कुछ दिनों की उथल-पुथल के बाद ऑल्टमैन को बहाल कर लिया गया था। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia