SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, लोन कर दिया महंगा, जानें कितना बढ़ा रेट?

देश के अग्रणी बैंक की उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में वृद्धि अब 8 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत के बीच है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी ब्याज दर 10.10 फीसदी से बढ़ाकर 10.25 फीसदी कर दी है, जिससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ने की संभावना है। देश के अग्रणी बैंक की उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में वृद्धि अब 8 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत के बीच है।

नई दरें 15 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई हैं। ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8 प्रतिशत निर्धारित की गई है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए दरें 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई हैं। बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई अग्रणी बैंक है। इसलिए संभावना है कि अन्य बैंक भी इसका अनुसरण करेंगे और ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

छह महीने की एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.55 फीसद कर दिया गया है। एक साल का एमसीएलआर जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ा हुआ है, अब 10 बीपीएस बढ़कर 8.55 फीसद से 8.65 फीसद हो गया है। दो साल और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को क्रमशः 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसद और 8.85 फीसद कर दिया गया है। बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) 15 दिसंबर, 2023 से प्रभावी 14.85 फीसद से 25 बीपीएस बढ़कर 15.00 फीसद प्रति वर्ष हो गया है। 


होम लोन पर छूट  31 दिसंबर 2023 तक

अपने विशेष उत्सव अभियान ऑफर के दौरान, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) होम लोन की ब्याज दरों पर 65 आधार अंक तक की आकर्षक छूट देता है। यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, वेतनभोगी, विशेषाधिकार पर लागू है। होम लोन पर यह छूट  31 दिसंबर 2023 तक है। हालांकि, बैंक 8.4 फीसद वार्षिक ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है। टॉप-अप हाउस लोन पर भी छूट उपलब्ध है। विशेष अभियान के तहत एसबीआई टॉप-अप हाउस लोन पर ब्याज दरें सालाना 8.9 फीसद से शुरू होती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia