लॉकडाउन में आपकी जेब पर चलेगी कैंची! जून में 4-5 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, इन राज्यों में बढ़ेंगे दाम

अब जून से महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए तैयार रहें। खबरों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके साथ ही कई राज्यों ने तो 1 जून से दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी के चलते देश में 5वां लॉकडाउन लगाया गया है, जो 30 जून तक रहेगा। लेकिन कोरोना लॉकडाउन से पूरे देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। इस बीच खबर आ रही है कि तेल विपणन कंपनियां जून में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने वाली है।

खबरों के मुताबिक, लॉकडाउन में हुए घाटे को पाटने के लिए तेल विपणन कंपनियां जून में पेट्रोल-डीजल के दाम पांच रुपये तक बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा कंपनियां अगले महीने से कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की भी तैयारी में हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन में कम बिक्री के साथ सरकारों ने भी टैक्स बढ़ा दिया जिससे लागत और बिक्री में काफी अंतर आ गया है।


गौरतलब है कि मिजोरम सरकार ने 1 जून से राज्य में पेट्रोल पर 2.5 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी की दर से वैट बढ़ाए जाने का ऐलान किया है, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल पर टैक्स दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। वहीं डीजल पर टैक्स में एक रुपये लीटर की वृद्धि की गई है। टैक्स की ये नई दरें 1 जून से लागू होंगी। जम्मू-कश्मीर से पहले पंजाब, हरियाणा और दिल्ली भी पिछले सप्ताह ही इसी तरह का कदम उठा चुके हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश ने भी एक जून से डीजल और पेट्रोल पर दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

बता दें कि आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.26, 76.31, 73.30 और 75.54 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 69.39, 66.21, 65.62 और 68.22 रुपये है। यानी आज भी ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए शनिवार वाली कीमत ही चुकानी होगी। पिछले कई दिनों से कीमतें स्थिर हैं। लेकिन कल तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।


बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia