अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 47000 के पार और सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक

भारतीय शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली और BSE का सेंसेक्स 47,000 की दहलीज पर पहुंच गया और सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर से सोने की चमक लौट आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार! सेंसेक्स 47000 के पार, Nifty 13749 के स्‍तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजारों में निवेशकों के लिए लगातार तीसरा दिन कमाई के लिहाज से शानदार रहा। 24 दिसंबर 2020 को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज अच्‍छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बृहस्‍पतिवार को 1.14 फीसदी यानी 529.36 अंक उछलकर 46,973.54 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई के निफ्टी ने भी 148.15 अंक यानी 1.09 फीसदी की छलांग लगाई और 13,749.25 अंक के साथ बंद हुआ। आज एक समय सेंसेक्‍स ने 47,000 का स्‍तर भी पार किया। आज आईटी और रियल्‍टी सेक्‍टर को छोड़कर सभी सेक्‍टर्स में तेजी दर्ज की गई।

सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, फिर हुआ 50000 के पार

सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर से सोने की चमक लौट आई है। 24 दिसंबर को सोने की कीमत को फिर से बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। सोना एक बार फिर से 50000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। सोने का हाजिर भाव गुरुवार को 192 रुपए चढ़ गए। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का हाजिर भाव आज 50043 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी की कीमत 605 रुपए तेजी के साथ बढ़कर 66340 रुपए प्रति किलो पर खुला।

चीन में दुरुस्त होता विदेशी व्यापार

चीन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उद्यमों का अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन फोरम 23 दिसंबर को चीन के क्वांगतोंग प्रांत के फोशान शहर में आयोजित हुआ। चीन के मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के आयात और निर्यात के लिए वाणिज्य मंडल के अनुसार, महामारी के दौरान चीन के मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का उत्पादन मूल्य और पैमाना दोनों में वृद्धि बनी हुई है, और पूरे देश में विदेशी व्यापार दुरुस्त हो रहा है। चीन के मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के आयात और निर्यात के लिए वाणिज्य मंडल के प्रमुख चांग यूजिंग ने कहा कि चीन के घरेलू उपकरण उद्योग में बहुत-सी कंपनियां सक्रिय रूप से समायोजित कर रही हैं। इसके अलावा, कंपनी के वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सुधार हुआ है। यह चीन की औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला के दक्षता लाभ को भी दशार्ता है।

ईडी ने एग्री गोल्ड समूह की 4,100 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को 6,3800 करोड़ रुपये के एग्री गोल्ड पोंजी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की 4,109 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इससे पहले ईडी ने एग्री गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के तीन प्रमोटर्स को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत मुख्य आरोपी कंपनी के तीन प्रोमोटर्स अवा वेंकट रामा राव, अवा वेंकट एस. नारायण राव और अवा हेमा सुंदर वर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उन्हें हैदराबाद की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप में यह गिरफ्तारी की है। ईडी के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत एग्री गोल्ड पोंजी धोखाधड़ी मामले में 4,109 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

आईएमएफ : वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के मुकाबले में चीन की भूमिका की अपेक्षा

चीन स्थित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य प्रतिनिधि स्टीवन एलन बार्नेट ने हाल ही में पेइचिंग में सबसे कठिन देशों के ऋण राहत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर चीन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आईएमएफ उम्मीद करता है कि चीन कोविड-19 की वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के मुकाबले में और बड़ी भूमिका निभाएगा। माना जाता है कि चीन अन्य साझेदारों के साथ एक और खुले, स्थिर, पारदर्शी और नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक प्रणाली का निर्माण करने में सक्षम है। बार्नेट ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव से दुनिया को 2020 में ग्रेट डिप्रेशन के बाद से सबसे गंभीर मंदी से गुजरना पड़ा। अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव के निपटारे में विभिन्न आर्थिक समुदायों ने नीतियां बनायीं। विकसित आर्थिक समुदायों में अतिरिक्त राजकोषीय व्यय और राजस्व कदम उनकी जीडीपी में से 9.3 प्रतिशत पर काबिज है। राजकोषीय नीति की ²ष्टि से देखें, यह शक्ति अभूतपूर्व है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */