शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन सेक्टरों में रही बिकवाली

देश के शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम का आलम रहा। बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़ककर 50,000 के नीचे आ गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश के शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम का आलम रहा। बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़ककर 50,000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 275 अंक टूटकर 14,706 पर आ गया। सेंसेक्स दोपहर 13.51 बजे बीते सत्र से 1013.03 अंकों यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 49,777.69 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 274.15 अंकों यानी 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 14,707.60 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.75 अंकों की बढ़त के साथ 50,910.51 पर खुला और 50,986.03 चढ़ने के बाद फिसलकर 49,860.01 पर आ गया।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 17.30 अंकों की बढ़त के साथ 14,999.05 पर खुला और 15,010.10 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,706.25 पर आ गया।

आईटी, एनर्जी, पावर, मेटल समेत तमाम सेक्टरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था। एनएसई में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आईटीसी, L&T, आयशर मोटर्स, M&M, बजाज ऑटो आदि शामिल रहे। पीएसयू बैंकों पर दबाव दिख रहा है। इसी तरह ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई। मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती देखी गई। करीब 996 शेयरों में तेजी और 409 में गिरावट देखी गई।

बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान सुस्त बना हुआ है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia