अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार और GDP वृद्धि दर माइनस 7.5 फीसदी रहने का अनुमान

देश की अर्थव्यवस्था की सेहत में सुधार के संकेतों से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने बुलंदियों के नये रिकॉर्ड बनाए और आरबीआई का अनुमान है कि देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में माइनस 7.5 फीसदी रह सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, 45,000 के ऊपर रहा सेंसेक्स

देश की अर्थव्यवस्था की सेहत में सुधार के संकेतों से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने बुलंदियों के नये रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स 45,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13,250 के ऊपर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। सेंसेक्स पिछले सत्र से 446.90 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ और निफ्टी 124.65 अंकों यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 13,258.55 पर ठहरा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों और केंद्रीय बैंक द्वारा दिए गए देश अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों निवेशकों का मनोबल उंचा रहा, जिससे बाजार में तेजी की रौनक बनी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरबीआई के फैसले के बाद रिकॉर्ड स्तर 45,148.28 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 13,177.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर 13,280.05 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 13,152.85 रहा।

2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर माइनस 7.5 फीसदी रहने का अनुमान : आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश की आर्थिक सेहत में आगे तेजी से सुधार के संकेत दिए हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की द्विमासिक मौद्यिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में देश की आर्थिक विकास दर में 7.5 फीसदी की गिरावट रहने का अनुमान है जबकि इससे पहले देश की आर्थिक विकास दर में 9.5 फीसदी की गिरावट रहने का अनुमान लगाया गया था। आरबीआई का अनुमान है कि देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में माइनस 7.5 फीसदी रह सकती है जबकि इससे पहले जीडीपी वृद्धि दर माइनस 9.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। आरबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.1 फीसदी जबकि चौथी तिमाही में 0.7 फीसदी रह सकती है।

सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी भी टूटी

सोने और चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:22 बजे पांच फरवरी, 2021 को डिलिवरी वाले सोने का दाम 42 रुपये यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 49,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 148 रुपये यानी 0.30 फीसद की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 49,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:23 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 87 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 63,543 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 63,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 370 रुपये यानी 0.58 फीसद की तेजी के साथ 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 64,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

पेट्रोल, डीजल के दाम तीसरे दिन बढ़े, 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ब्रेंट

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार तीसरे दिन बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भी लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 20 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 19 पैस जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 82.86 रुपये, 84.37 रुपये, 89.52 रुपये और 85.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 73.07 रुपये, 76.64 रुपये, 79.66 रुपये और 78.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

बर्गर किंग ने बनायाये रिकॉर्ड

बर्गर किंग के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम ने रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी के IPO को 156 गुना रिस्पांस मिला है। कंपनी ने कुल 7.44 करोड़ शेयरों को जारी किया था। उसे 1,166 करोड़ शेयरों के लिए एप्लीकेशन मिला है। 2 दिसंबर को खुला यह आईपीओ आज बंद हो गया है। बता दें कि क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट चेन चलाने वाली बर्गर किंग इंडिया ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपए जुटाया था। इसका रिटेल निवेशकों का हिस्सा 67 गुना भरा है। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 86 गुना और हाई नेटवर्थ निवेशकों (HNI) का हिस्सा 354 गुना भरा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia