अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मंगलवार को शेयर बाजार में दिखी बढ़त और 5 महीने में पहली बार इतना सस्ता हुआ सोना

सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13,100 अंक के पार निकल गया और सोने की कीमत में आज गिरकर 48055 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत आज 60 हजार के आंकड़े से नीचे रही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मंगलवार को शेयर बाजार में हुई बढ़त, निफ्टी 13,100 अंक के पार

शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13,100 अंक के पार निकल गया। बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 44,655.44 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.10 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह पांच प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 73.68 पर बंद हुआ।

5 महीने में पहली बार इतना सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। दिसंबर के पहले ही दिन सोना सस्ता हो गया। सोने की कीमत में 1 दिसंबर को भी गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएसन लिमिडेट की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक सोने की कीमत में आज गिरकर 48055 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत आज 60 हजार के आंकड़े से नीचे रही। चांदी की कीमत 59900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने-चांदी की कीमत में जारी यह गिरावट 5 महीने में सबसे ज्यादा है। सोना पिछले 5 महीनों में पहली बार इतना सस्ता हुआ है।

नवंबर में जीएसटी संग्रह लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये

नवंबर में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। नवंबर 2020 में राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 1.4 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान, पिछले साल प्राप्त राजस्व के मुकाबले, सामानों के आयात से राजस्व 4.9 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ और सेवाओं के आयात सहित घरेलू लेनदेन से राजस्व 0.5 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ। कुल माल और सेवा कर में 19,189 करोड़ रुपये का केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी), 25,540 करोड़ रुपये का राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) और 51,992 करोड़ रुपये का एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) प्राप्त हुआ।

नवंबर में हुई बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी

दोपहिया और कमर्सियल वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने मंगलवार को साल-दर-साल के आधार पर नवंबर के दौरान कुल बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के अनुसार समीक्षाधीन माह के दौरान पिछले साल के नवंबर की तुलना में कुल बिक्री 4,03,223 इकाइयों से बढ़कर 4,22,240 इकाई हो गई है। हालांकि, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल नवंबर में बेची गई 2,07,775 इकाइयों की बिक्री की गई थी, लेकिन इस साल नवंबर में केवल 1,98,933 इकाइयों की बिक्री हुई, जिसका मतलब पिछले नवंबर की तुलना में इस बार बिक्री में माइनस 4 फीसदी गिरावट दर्ज कि गई है।

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तीसरे दिन नरमी के साथ कारोबार चल रहा था। कच्चे तेल में नरमी रहने से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें काबू में रह सकती हैं क्योंकि भारत अपने तेल की जरूरतों का अधिकांश हिस्सा आयात करता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें पूर्ववत क्रमश: 82.34 रुपये, 83.87 रुपये, 89.02 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 72.42 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 77.84 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia